फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों देशो की टीमों के बीच टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी. वही, आपको बता दे की इस दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी. जहाँ आयरलैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में अब इस दौरे पर टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा? इसको लेकर चर्चाओ का बाजार काफी गर्म हो गया है. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले की आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड क्या होगा? आखरी बीसीसीआई आयरलैंड दौरे पर किन किन खिलाडियों को मौका देगी?
सबसे पहले आपको बता दे की भारत का आयरलैंड दौरा अगस्त में होगा. इसमें भारतीय टीम आयरलैंड के साथ 3 मैचो की टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के सभी मुकाबले द विलेज में खेले जायेंगे. वही, अब बात करे टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड की तो जहाँ तक है BCCI इस दौरे के लिए आईपीएल 2023 में धूम मचाने वाले खिलाडियों को मौका दे सकती है. ताकि उन सभी खिलाडियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अंदाजा हो सके. ऐसे में संभावना है की टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है.
इन खिलाडियों को मिलेगा मौका:-
इसके अलावा टीम के स्क्वाड में रिंकू सिंह सहित वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पांड्या, शिवम दूबे, अभिषेक शर्मा, विजयशंकर और अक्षर पटेल को मौका दिया जायेगा. इसके अलावा ईशान किशन, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपरों को मौका दिया जायेगा. ताकि आगे चलकर टीम इंडिया के पास विकेटकीपर के एक या दो नहीं कई सारे आप्शन उपलब्ध हो.
इनके बाद गेंदबाजी में खासकर स्पिन गेंदबाजी में रवि विश्नोई और वरुण चक्रवर्ती चयनकर्ताओ की पहली पसंद होंगे. वही, तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ उमरान मलिक और आवेश खान टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज होंगे. इस हिसाब से टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा-
सूर्यकुमार यादव (C), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, प्रभसिमरन सिंह (WK), जितेश शर्मा (WK), ईशान किशन (WK), वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पांड्या, शिवम दूबे, अभिषेक शर्मा, विजयशंकर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, रवि विश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.