यशस्वी जायसवाल, कोहली और रहाणे के साथ वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार टीम इंडिया, पहले मैच में कुछ ऐसी दिखेगी प्लेईंग 11

Photo of author

भारतीय टीम जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने वाली है। जहाँ टीम इंडिया मेजबानों के साथ 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मैच खेलती दिखेगी। यह दौरा 12 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक चलेगा। ख़बरों के मुताबिक पहले टेस्ट में हमें कुछ नए प्लेयर्स भी देखने को मिल सकते हैं। आइये नजर डालते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेईंग 11 पर

रोहित और शुभमन पर ओपनिंग की जिम्मेदारी

ओपनिंग की बात करें तो एक बार फिर टीम इंडिया की ओपनिंग कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करते हुए दिखेंगे। जबकि तीसरे नंबर पर इस बार चेतेश्वर पुजारा की जगह युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाने वाला है। जायसवाल ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसका इनाम उन्हें मिलने जा रहा।

कोहली और रहाणे के भरोसे रहेगा मध्यक्रम

चौथे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बैटिंग करते दिखेंगे। काफी समय से वह टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे पर इस बार उनके पास अच्छा मौका है। वहीं पांचवें क्रम पर टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मोर्चा संभाले नजर आने वाले हैं। जबकि विकेटकीपर की भूमिका बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन निभाएंगे।

अश्विन और जडेजा की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार

बात करें 2 मुख्य ऑलराउंडर्स की तो रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस रोल में फिर से नजर आने वाले हैं। साथ ही इनकी फिरकी गेंदबाजी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की अच्छी परीक्षा लेंगे। अन्य गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट टीम को सँभालते नजर आने वाले हैं।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेईंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट

Leave a Comment

adplus-dvertising