टीम इंडिया अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार चीन में हो रहे 19वें एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने वाली है. जिसके लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया है, जिस हिसाब से एशियाई गेम्स के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ है अगर देखा जाये तो उसमे टीम इंडिया का भविष्य दिखाई देता है
ऐसे में देखा जाये तो रोहित-हार्दिक की कप्तानी और द्रविड़ के कोचिंग टेन्योर खत्म हटा दिक् रहा है, एशियाई गेम्स में चुनी गयी टीम इंडिया में हमें भविष्य के कप्तान, उपकप्तान और कोच दिखाए देते गई.
ऋतुराज बन सकते है टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान
अगर एशियाई गेम्स में ऋतुराज का बल्ला धमाल मचाता है तो ऐसे में रोहित की जगह ऋतुराज टीम इंडिया के कप्तान बन सकते है, टीम इंडिया के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को एशियाई गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी दी गयी है. ऋतुराज घरेलू क्रिकेट में भी महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए दिखाई देते है.
वी वी एस लक्ष्मण करेंगे राहुल द्रविड़ को रिप्लेस
राहुल द्रविड़ का कोचिंग टेन्योर वर्ल्ड कप 2023 तक का ही है. अगर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में कोचिंग नहीं करते है तो इसकी काफी उम्मीद है कि बीसीसीआई वी वी एस लक्ष्मण को टीम इंडिया का नया हेड कोच बना दे.
टीम इंडिया के नए उपकप्तान
एशियाई खेलों के लिए जिस टीम इंडिया का सिलेक्शन हुआ है. उसमें बीसीसीआई के द्वारा उपकप्तान की नियुक्ति नहीं की गई है. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच लक्ष्मण वाशिंगटन सुन्दर को टीम इंडिया का उपकप्तान बना सकते है. अगर टूर्नामेंट के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो जाते है तो ऐसी स्थिति में वाशिंगटन सुन्दर टीम इंडिया की कप्तनी का भार उठा सकते है.
19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)