भारत में इसी साल वर्ल्ड कप 2023 का अयोजन किया जाना है, जो की अक्टूबर-नवंबर के महीने में खेला जायेगा, 11 साल बाद वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा हैं, पहले इसका आयोजन 2011 में हुआ था तब Dhoni की कप्तानी में भारतीय टीम ने ख़िताब जीता था, इस बार फैन्स रोहित से उम्मीद लगाये बैठें हैं की इस बार भारतीय टीम ख़िताब जीते, इसी बीच विश्व कप के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम इंडिया में वापसी हुई है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों का नाम इस सूची में है।
11 साल बाद इस टीम से होगा वर्ल्ड कप में मुकाबला
इस बार आईसीसी विश्व कप की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है।एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच 15 अक्टूबर होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की मेजबानी करेगा। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वापस आ गए हैं।
बुमराह की लम्बे समय के बाद वापसी
रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह की लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है जो की लम्बे समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर थे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया जाएगा। वहीं युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को भी मोहम्मद शमी और आर अश्विन के स्थान पर टीम में जगह मिलने की संभावना है। आइए एक नजर डालें भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर और देखें किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी इस साल भारत करने जा रहा है। ऐस में देखने वाली बात होगी कि 2011 वाला करिश्मा एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) दोहरा पाने में सफल हो पाती है या नहीं। इसी बीच विश्व कप के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है।
WC के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।