World Cup 2023 Semi-final Team : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का स्थिति बहुत ही शानदार रही है लगातार इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जीत का छक्का लगाया है इंग्लैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप में अपना छठा मुकाबला जीत लिया है। भारत ने 29 अक्टूबर को इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की रेस में क्वालीफाई किया है जैसे ही इंग्लैंड की हार हुई भारत का सेमीफाइनल में सीट पक्का हो गया, तो वहीं इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
सेमीफाइनल की रेस में सबसे पहले भारतीय टीम
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रही है भारतीय टीम रविवार को वर्ल्ड कप में जीत का छक्का लगाया है जिससे प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम की स्थिति से सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट हो गई है भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग कंफर्म कर ली है।
वहीं भारत से मुकाबला हारने के बाद इंग्लैंड की टीम का वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो गया है इंग्लैंड की टीम लाख कोशिश करने के बावजूद भी 8 अंक हासिल नहीं कर सकते हैं जबकि मौजूदा समय में ही पॉइंट टेबल में चार टीमों के 8 या उससे अधिक अंक आ गया है।
भारतीय गेंदबाज के सामने मजबूर हुए अंग्रेज बल्लेबाज
29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी से तो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया लेकिन भारतीय गेंदबाज ने अंग्रेजी बल्लेबाज को अपने चंगुल में फंसा लिए।
इंग्लैंड टीम के आधे से अधिक बल्लेबाज 52 रन पर पेवेलियन लौट चुके थे भारत ने पिछला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जो शर्मनाक हार हुई थी उसका बदला 4 साल के बाद जरूर ले लिया है। 2019 के वर्ल्ड कप में भारत पांच मैच जीत कर आगे चल रहे थे तब इंग्लैंड ने भारत को हराकर रास्ता खत्म कर दिया था।
प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान पर भारतीय टीम
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम जीत का छक्का लगाया है प्वाइंट टेबल में 12 अंक हासिल करके प्रथम स्थान पर आ गया है भारत का अभी तीन और मैच बाकी है भारत को अभी श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के साथ मुकाबला खेलना है।
भारतीय टीम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उम्मीद लगाए जा रहा है कि लगातार भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में अब प्रथम स्थान पर ही मौजूद रहेगा।