एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, धवन को मिली कप्तानी.. मयंक अग्रवाल, वेंकटेश अय्यर सहित हार्दिक पांड्या के भाई की भी चमकी किस्मत

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, धवन को मिली कप्तानी.. मयंक अग्रवाल, वेंकटेश अय्यर सहित हार्दिक पांड्या के भाई की भी चमकी किस्मत

Photo of author

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी ICC वनडे वर्ल्डकप 2023 को लेकर बेहद उत्सुक है. सभी लोग इसका बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. लेकिन उससे पहले सभी क्रिकेट फैंस एशिया कप 2023 का भी काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे है. इस सबके बीच आपको बता दे की इस साल एशियन गेम्स में भी क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा.

दरअसल, पिछली बार एशियन गेम्स में में महिला क्रिकेट टीम ने भाग लिया था. लेकिन इस बार पुरुष क्रिकेट टीम भी एशियन गेम्स में नजर आने वाली है. इसी के चलते आपको बता दे की एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम क्या हो सकती है? इसकी भी तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. तो चलिए जानते है एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट क्या हो सकती है.

महेंद्र सिंह धोनी हो सकते है मेंटर:-

सबसे पहले आपको बता दे की एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट का कप्तान शिखर धवन को बनाया जा सकता है. क्योकि वो एशिया कप और ICC वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले नहीं है. ऐसे में शिखर धवन, एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते है. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटर हो सकते है.

वही, आपको बता दे की इस बार एशियन गेम्स पुरुष क्रिकेट टीम होने की वजह से टीम इंडिया के कई खिलाडियों की सोई हुई किस्मत जाग सकती है. यानी जिन खिलाडियों का क्रिकेट करियर लगभग ख़त्म मान लिया गया था या उन्हें टीम इंडिया में चुनना बंद कर दिया गया था. उन्हें अब फिर से खेलने का मौका मिल सकता है.

बता दे की एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांगझू में होगा. ये 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक यानी जब वर्ल्डकप 2023 शुरू हो रहा होगा तब एशियन गेम्स समाप्ती की ओर होंगे. वही, भारतीय टीम का स्क्वाड कुछ इस तरह से होगा…

एशियन गेम्स में भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम:-

शिखर धवन (C), मयंक अग्रवाल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह.

Leave a Comment