Asia Cup 2023: पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में इस बार BCCI ने खेलने से साफ इंकार कर दिया था क्योंकी वहा खिलाड़ियों की जान को खतरा हो सकता था, इसको लेकर पाकिस्तान हायब्रिड मॉडल लेकर आया जिसमे कुछ मैच पाकिस्तान और भारत के मैच श्रीलंका में खेले जायंगे अब इस प्रस्ताव को BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने मान लिया है और एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इसी बीच बीसीसीआई ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी है।
एशिया कप में सीनियर खिलाड़ियों को दिया आराम
एशिया कप के तुरंत बाद भारत एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है, भारत 12 साल के बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) 1983 के बाद दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी थी जब वर्ल्ड कप जीती थी। उसी के तैयारियों के मद्देनजर बीसीसीआई खिलाड़ियों के फिटनेस पर काफी नजर रख रही है। आईसीसी विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप खेलना है। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से इस टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।
एशिया कप में ऐसी होगी भारतीय टीम
एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट विश्व कप की तैयारियों को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। मोहित शर्मा-मनीष पांडे की वापसी होते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को भी टीम में जगह दी जा सकती है। भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी होगी, आइए एक नजर डालते हैं।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम:
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहित शर्मा।