आपका माही सिनेमाघरों में फिर से आ रहा है.. IPL के बीच सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म MS Dhoni: The Untold Story सिनेमाघरों इस दिन होगी रिलीज

Photo of author

इस समय सभी क्रिकेट फैन्स पर आईपीएल का खुमार चढ़ा है, सभी लोग स्टेडियम में जाकर आईपीएल के मैच का लुफ्त उठा रहे है, खासतौर पर जो महेंद्र सिंह धोनी के फैंस है वो बढ़चढ़कर स्टेडियम में पहुँच रहे है. क्योकि ऐसा माना जा रहा है की धोनी इस सीजन के आखरी में आईपीएल से भी संयास ले सकते है. हालाँकि, धोनी हाल ही में अपने एक ब्यान में संयास लेने को लेकर कह चुके है की ‘मैंने अभी इसके बारे में निर्णय नहीं लिया है.’

खैर, इस सबके बीच धोनी के फैन्स के लिए एक बड़ी और दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. खबर ये है की इस आईपीएल के बीच सुशांत सिंह राजपूत, दिशा पटानी और कियारा अडवानी स्टारर फिल्म MS Dhoni: The Untold Story एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जी हां, इस खबर के सामने आने के बाद धोनी के फैन्स बेहद खुश है.

मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म आगामी 12 मई को रिलीज होगी. जोकि हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में होगी. ऐसे में अब सभी क्रिकेट फैन्स, खासकर धोनी के फैन इस फिल्म को दुबारा से पर्दे पर देखने के लिए बेताब है.

खैर, आपको बता दे की धोनी के जीवन पर बनी ये फिल्म साल 2016 में आई थी. ये सुशांत सिंह राजपूत की बतौर हीरो पहली फिल्म थी. तब ये फिल्म हिट साबित हुई थी. अब देखने को होगा की ये फिल्म अब कितना कलेक्शन करती है. क्या आप भी ये फिल्म देखने जायेंगे? हमें कमेंट करके जरुर बताये.

Leave a Comment

adplus-dvertising