10 चौके- 4 छक्के, 44 गेंदों में ठोके 83 रन.. पिछले कुछ मैचो में फ्लॉप होने के बाद गरजा सूर्याकुमार यादव का बल्ला, धवन को छोड़ा पीछे रोहित की करी बराबरी

Photo of author

सूर्यकुमार यादव. बंदा अपनी 360 बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. जब ये बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरता है तो गेंदबाजों को बहुत बुरी मार मारता है और फील्डरों को भी खूब दौड़ाता है. हालाँकि, इसका बल्ला पिछले कुछ मैचो में खामोश रहा था मगर अब सोमवार की रात वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये तीसरे टी-20 मैच में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजा है. जिसके बाद अब चारो तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा है और फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे है.

10 चौके- 4 छक्के, 44 गेंदों में ठोके 83 रन.. पिछले कुछ मैचो में फ्लॉप होने के बाद गरजा सूर्याकुमार यादव का बल्ला, धवन को छोड़ा पीछे रोहित की करी बराबरी
10 चौके- 4 छक्के, 44 गेंदों में ठोके 83 रन.. पिछले कुछ मैचो में फ्लॉप होने के बाद गरजा सूर्याकुमार यादव का बल्ला, धवन को छोड़ा पीछे रोहित की करी बराबरी

इसी के चलते आपको बता दे की सोमवार की रात खेले गये इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है. तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से..

सबसे पहले आपको बता दे की इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता है और इसमें सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान है. इन्होने इस मैच में कुल 44 गेंदों का सामान किया जिसमे 10 चौके और 4 आतिशी छक्के लगाकर 83 रन की पारी खेली और टीम की जीत को आसान बनाया. वही, इनका स्ट्राइक रेट 188.64 रहा.

अब बात करे रिकॉर्ड की तो सबसे पहले आपको बता दे की इन्होने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. अब इनके आगे केवल विराट कोहली है. जहाँ विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 15 प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड है तो वही सूर्या और रोहित के नाम 12 प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड है.

  • विराट कोहली- 15 प्लेयर ऑफ द मैच
  • रोहित शर्मा- 12 प्लेयर ऑफ द मैच
  • सूर्यकुमार यादव- 12 प्लेयर ऑफ द मैच

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने महज 51 टी-20 मैचो में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, शिखर धवन ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1759 रन बनाए हैं, वही अब सूर्या ने महज 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1780 बना लिए है. इसी के साथ सूर्या भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

भारत के लिए T20I मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:-

10 चौके- 4 छक्के, 44 गेंदों में ठोके 83 रन.. पिछले कुछ मैचो में फ्लॉप होने के बाद गरजा सूर्याकुमार यादव का बल्ला, धवन को छोड़ा पीछे रोहित की करी बराबरी
  • विराट कोहली- 4008 रन
  • रोहित शर्मा- 3853 रन
  • केएल राहुल- 2265 रन
  • सूर्यकुमार यादव- 1780 रन
  • शिखर धवन- 1759 रन

बता दे की सुर्याकुमार यादव ने इस मैच में 4 छक्के लगाए है, अब जैसे ही इन्होने 3 छक्के लगाये थे वैसे ही इन्होने T20I मैचों में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने 49 पारियों में 100 छक्के पूरे किए हैं. वही, पहले नंबर पर एविन लुईस हैं, जिन्होंने 42 पारियों में 100 छक्के लगाये थे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद 100 छक्के पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बने हैं.

T20I मैचों में सबसे कम पारियों में 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी:-

  • एविन लुईस- 42 पारियां
  • सूर्यकुमार यादव- 49 पारियां
  • क्रिस गेल- 49 पारियां
  • कोलिन मुनरो- 57 पारियां
  • आरोन फिंच- 70 पारियां

Leave a Comment

adplus-dvertising