adplus-dvertising
सूर्यकुमार यादव का जलवा, ताबड़तोड़ सेंचुरी, ट्रेंट ब्रिज में सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों पर बनाये 117 रन - Cricket Reader

सूर्यकुमार यादव का जलवा, ताबड़तोड़ सेंचुरी, ट्रेंट ब्रिज में सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों पर बनाये 117 रन

Photo of author

सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में तूफानी सेंचुरी जड़ी. एक वक्त पर जो लक्ष्य मुश्किल लग रहा था, सूर्यकुमार यादव के क्रीज़ पर रहते हुए वह संभव लगने लगा. लेकिन अंत में वह आउट हुए और भारत मैच हार गया.सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल वक्त में आकर इंग्लैंड के बॉलर्स पर काउंटर अटैक किया और सिर्फ 55 बॉल में 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल दी. सूर्यकुमार जबतक क्रीज़ पर थे, उस वक्त तक ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती है. लेकिन अंत में भारत हार गया.

Leave a Comment