आयरलैंड के दौरे सूर्यकुमार यादव् करेंगे टीम की कप्तानी, अर्जुन तेंदुलकर, राहुल तेवतिया जैसे खिलाडियों को मिलेगा मौक़ा

Photo of author

भारतीय टीम का इस साल का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है क्यूंकि भारतीय टीम लगातार मुकाबले खेलने वाली है। इसी साल आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम के सामने एशिया कप और विश्वकप 2023 जैसे बड़े इवेंट होने वाले है। आईसीसी विश्वकप 2023 इस बार भारत के द्वारा ही होस्ट किया जा रहा है।

वही इस फाइनल के बाद भारतीय टीम को एक महीने का ब्रेक मिला है। इस ब्रेक के बाद  भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जायेगी वही भारत को आयरलैंड के दौरे पर भी जाना है जिसके लिए संभावित खिलाडियों की लिस्ट सामने आ गयी है और इस टीम में खिलाडियों के नाम देख कर आपको काफी ज्यादा हैरानी होगी।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम :

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मकसद आईसीसी विश्वकप 2023 होने वाला है जहाँ इस विश्वकप की तैयारी जोड़ो-शोरो की जा रही। हालाँकि इस सीरीज में टीम अपने सीनियर खिलाडियों को आराम देगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे।

टीम युवा खिलाडियों को परखने के लिए इस सीरीज में मौक़ा देगी और इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है। टीम बाकी खिलाडियों का वर्क लोड मैनेज करना चाहेगी जहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राहुल तेवतिया, अर्जुन तेंदुलकर जैसे खिलाडियों की इस सीरीज एम् भारत के लिए डेब्यू करने का मौक़ा मिलेगा।

भारत की संभावित स्क्वाड

पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar YAdav) (कप्तान) जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, मयंक डागर, वॉशिंगटन सुंदर, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे ।

Leave a Comment

adplus-dvertising