श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन या तिलक वर्मा? नंबर 4 के लिए कौन है परफेक्ट, शिखर धवन ने बताया

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन या तिलक वर्मा? नंबर 4 के लिए कौन है परफेक्ट, शिखर धवन ने बताया

Photo of author

एक वक्त था जब टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजीशन पर युवराज सिंह का कब्ज़ा था और वो इस पोजीशन पर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया की जीत के हीरो बनते थे. मगर जब से इन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को टाटा- बाय बाय कहा है तब से लेकर अब तक टीम इंडिया को कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल पाया है जो नंबर 4 पर अच्छे से बल्लेबाजी कर सके और टीम को हारने से बचा सके. हालाँकि, श्रेयस अय्यर ने एक उम्मीद की किरण जगाई थी, मगर अब वो भी पिछले साल से चोटिल है और टीम इंडिया से बाहर है.

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन या तिलक वर्मा? नंबर 4 के लिए कौन है परफेक्ट, शिखर धवन ने बताया
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन या तिलक वर्मा? नंबर 4 के लिए कौन है परफेक्ट, शिखर धवन ने बताया

अब चूँकि वनडे वर्ल्डकप टीम इंडिया के सर पर है, ऐसे में सवाल उठता है की इस वनडे वर्ल्डकप में नंबर 4 पर टीम इंडिया का बल्लेबाज कौन होगा? जो टॉप आर्डर के फ्लॉप होने पर मैच में जान डाल सके. क्योकि श्रेयस अय्यर चोटिल है और अभी भी उनके वर्ल्डकप खेलने पर संदेह बना हुआ है. अब इसी मसले पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बड़ा ब्यान दिया है. जिसमे उन्होंने बताया है की अय्यर की गैरमौजूदगी में कौन- सा बल्लेबाज नंबर 4 पर खेलना चाहिये?

शिखर धवन ने क्या बताया:-

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन या तिलक वर्मा? नंबर 4 के लिए कौन है परफेक्ट, शिखर धवन ने बताया

वैसे आपको बता दे की इस रेस में संजू सेमसन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा शामिल है. लेकिन खेलेगा तो एक ही. अब वो एक बल्लेबाज कौन होगा? इसका जवाब शिखर धवन दिया और बताया की, मैं इस नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव के साथ हूँ. क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. शिखर धवन ने अपने ब्यान में आगे ये भी कहा की, यदि श्रेयस अय्यर फिट है तो वो इसके लिए उचित है, नहीं तो सूर्या ही नंबर 4 पोजिशन के दावेदार हैं. 

बता दे की सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी-20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था, मगर वनडे में अभी भी उनके आकड़े निराशाजनक है. उन्होंने अब तक 26 वनडे मुकाबले खेले है, जिसमे महज 24 के औसत से 511 रन बनाए हैं. इस वजह से सूर्या भी इस नंबर के लिए ज्यादा मजबूत दावेदार नजर नहीं आते.

Leave a Comment