माथे पर तिलक और कंधे पर लाल चुनरी... वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव, तो पत्नी संग पहुंचे भगवान की शरण में

माथे पर तिलक और कंधे पर लाल चुनरी… वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव, तो पत्नी संग पहुंचे भगवान की शरण में

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी 360 बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, जब वो बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरते है तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते है. लेकिन सूर्यकुमार यादव इन दिनों वनडे और टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है. हालाँकि, टी -20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव तहलका मचाकर रख देते है और ऐसा इन्होने कई बार करके भी दिखाया है, लेकिन ये अभी टेस्ट और वनडे में खुद साबित नहीं कर पाए.

इसी के चलते अब सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ देविषा शेट्टी के साथ भगवान की शरण में पहुंचे है. जी हां, बता दे की दिल्ली टेस्ट मैच के बाद सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविषा शेट्टी के साथ आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर पहुँचे. यहाँ सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ माथे पर तिलक और कंधे पर लाल चुनरी रखे हुए नजर आये. तस्वीरों में आप देख सकते है की सूर्यकुमार इस दौरान कुर्ता पजामा और उनकी वाइफ लाल सलवार कमीज में नजर आई.

अब इनकी कुछ तस्वीर इस समय सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इनमे से दो तस्वीर तो खुद इन्होने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर पोस्ट की है बाकि तस्वीरे फैंस के साथ है. वही, आपको बता दे की इससे पहले सूर्यकुमार यादव मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भी पहुंचे थे. वहां, इनके साथ कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और टीम स्टाफ के कुछ सदस्य नजर आये थे. तब सूर्यकुमार ने कहा था की हमने- ऋषभ पन्त के जल्द ठीक होने की कामना की है.

खैर, बात करे क्रिकेट की तो इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस ट्रॉफी के पहले दो मैच ख़त्म हो चुके है जिनमे टीम इण्डिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. अब ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च को इंदौर में खेला जाना है. उससे पहले सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ के साथ तिरुमला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे.

Leave a Comment