सूर्य कुमार यादव ने बल्ले से मचाया धमाल, जड़ा पचासा, फिर भी वर्ल्ड कप में मौका नही, दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

सूर्य कुमार यादव ने बल्ले से मचाया धमाल, जड़ा पचासा, फिर भी वर्ल्ड कप में मौका नही, दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

Photo of author

सूर्यकुमार यादव को Mr. 360 के नाम से जाना जाता है वो टी-20 के नंबर 1 बल्लेबाज है, लेकिन वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए हैं, हल ही ऑस्ट्रेलिया से खेले गए वनडे में सूर्या ने तबा तोड़ बल्लेबाजी कर 50 जड़ी, सूर्या ने इस मैच में 49 गेंद पर 50 रन बनाए. पारी के दौरान उन्होंने 6 चौका और एक चौका जड़ा. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 5 विकेट से जीत भी दर्ज की.

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को इस प्रदर्शन के बाद भी वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने इसके कारण भी गिनाये, चलिए जानते हैं

ऐसा रहा प्रदर्शन :

33 साल के सूर्यकुमार यादव के वनडे के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 28 मैच की 26 पारियों में 26 की औसत से 587 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. 64 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए बताया की  सूर्यकुमार यादव के खेल में बदलाव देखने को मिला. उन्होंने एक भी स्विप शाॅट नहीं खेला. कई बार वे तेज रन बनाने के चक्कर में ऐसे शॉट खेलते हैं. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 में किसकी जगह मौका मिलेगा, केएल राहुल से लेकर ईशान किशन तक अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में आप दोनों को बाहर नहीं कर सकते. इस कारण सूर्या को अपनी बारी का इंतजार करना होगा

संजय मांजरेकर ने कहा कि वर्ल्ड कप लंबा टूर्नामेंट है. किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर या किसी को आराम दिए जाने पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. ऐसे में यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा

Leave a Comment

adplus-dvertising