Ind Vs Aus : दूसरे टेस्ट मैच से कटा सूर्यकुमार यादव का पत्ता, कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया खुलासा

Photo of author

India vs Australia, Coach Dravid on Suryakumar Yadav :

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल खेला जायेगा. इस मैच में सूर्यकुमार यादव खेलते नही नजर आयंगे, उनकी जगह भारतीय टीम में नए धुरंधर खिलाडी का चयन किया गया है  इस मैच की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिल्ली टेस्ट की प्लेइंग-11 पर बात की. उन्होंने साथ ही श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी जानकारी दी.

नागपुर में सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में श्रेयस के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. अगर श्रेयस अय्यर टीम में वापसी करते हैं तो सूर्यकुमार यादव का टीम से पत्ता कट जाएगा. द्रविड़ ने अय्यर के टेस्ट के लिए जरूरी फिटनेस के बारे में खुल कर नहीं बताया लेकिन उन्होंने टीम मैनेजमेंट के उस विचार को साझा जिसके मुताबिक कोई भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अगर चोट के बाद वापसी करता है तो उसे टीम में स्वत: ही अपनी जगह वापस मिल जाएगी.

द्रविड़ ने किया इशारा

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगर 5 दिन के मैच के वर्कलोड को झेलने की स्थिति में होंगे तो अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में ‘वापसी’ करेंगे. अय्यर को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी. वह पिछले एक महीने से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे. इस चोट के कारण वह सीरीज के पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं बना सके थे.

प्रैक्टिस सेशन के बाद फैसला

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘किसी का चोट से उबरकर वापस आना हमेशा अच्छा होता है. हम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करते हैं और यह किसी टीम के लिए अच्छा नहीं है. इस मामले में हम अभ्यास सत्र (Practice Session) के बाद कुछ फैसला करेंगे.’ द्रविड़ और टीम का चिकित्सा दल गुरुवार को दूसरे और आखिरी ट्रेनिंग सत्र के बाद अय्यर की मैच फिटनेस का आकलन करेगा. कोच ने कहा, ‘अय्यर ने आज कुछ अभ्यास किया है. हम कल फिर से इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं. अगर वह इसके लिए तैयार होगा तो टीम में उन्हें जगह मिलेगी.’

Leave a Comment

adplus-dvertising