ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम बहुत ही शानदार परफॉर्म दिखाई है लेकिन टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी मुसीबत सामने आ रही है क्योंकि भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। भारतीय टीम को आगामी मुकाबला खेलने के लिए बहुत बड़ा समस्या हो सकता है क्योंकि हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में टीम का संतुलन बना पाना बहुत ही मुश्किल है।
मोहम्मद शमी या क्रुणाल पंड्या या सूर्यकुमार यादव(Shami/Krunal/SkY) कौन होगा बेहतर
टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में चिंताजनक विषय बन गया है शुरू में भारतीय टीम की स्थिति बहुत ही शानदार रही है अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबले भारत अपने पक्ष में कर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम के युवा आप विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट लग गया था जिस वजह से आगामी के कुछ मुकाबले से वंचित रह सकते हैं ऐसे में सभी के मन में यह बात चल रही होगी कि आखिर हार्दिक पांड्या का जगह कौन लेगा जिससे भारतीय टीम का संतुलन पहले के जैसा रह सके।
हार्दिक पांड्या के जगह लेने के लिए तीन नाम सबसे आगे आ रहा है सबसे पहले सूर्यकुमार यादव उसके बाद मोहम्मद शमी और उसके बाद हार्दिक पांड्या के अपने ही भाई क्रुणाल पंड्या इन सब का प्रदर्शन देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की हार्दिक पांड्या की जगह बेहतर विकल्प यहीं होंगे।
जानिए किसे मिल सकता है मौका
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या का जगह लेने में इनका भी नाम सामने आ रहा है वर्तमान में अभी रिकॉर्ड के बात करो तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ कुणाल पांड्या 62 रन बनाए हैं इस दौरान इन्होंने 50 गेंद का सामना किया है जिसमें पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए हैं।
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के जैसा प्रदर्शन कोई और नहीं कर सकता है लेकिन सही संतुलन की बात करें तो छठे नंबर पर बटर के साथ-साथ एक तेज गेंदबाज की भी जरूरत है जो पूरे 10 ओवर गेंदबाजी कर सकें।
सूर्यकुमार यादव को छठे नंबर पर बतौर कवर के रूप में रखा गया है मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी अभी तक प्लेइंग 11 में इनको मौका नहीं मिला है उम्मीद है कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।