Hardik Pandya Replacement : सूर्यकुमार यादव Vs मोहम्मद शमी Vs क्रुणाल पंड्या, कौन लेगा हार्दिक पांड्या का जगह? सामने आया चौंकाने वाला बयान

Hardik Pandya Replacement : सूर्यकुमार यादव Vs मोहम्मद शमी Vs क्रुणाल पंड्या, कौन लेगा हार्दिक पांड्या का जगह? सामने आया चौंकाने वाला बयान

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम बहुत ही शानदार परफॉर्म दिखाई है लेकिन टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी मुसीबत सामने आ रही है क्योंकि भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। भारतीय टीम को आगामी मुकाबला खेलने के लिए बहुत बड़ा समस्या हो सकता है क्योंकि हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में टीम का संतुलन बना पाना बहुत ही मुश्किल है।

surya kumar yadav vs mohammad sami vs krunal pandya
surya kumar yadav vs mohammad sami vs krunal pandya

मोहम्मद शमी या क्रुणाल पंड्या या सूर्यकुमार यादव(Shami/Krunal/SkY) कौन होगा बेहतर

surya kumar yadav vs mohammad sami vs krunal pandya

टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में चिंताजनक विषय बन गया है शुरू में भारतीय टीम की स्थिति बहुत ही शानदार रही है अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबले भारत अपने पक्ष में कर प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है।

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम के युवा आप विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट लग गया था जिस वजह से आगामी के कुछ मुकाबले से वंचित रह सकते हैं ऐसे में सभी के मन में यह बात चल रही होगी कि आखिर हार्दिक पांड्या का जगह कौन लेगा जिससे भारतीय टीम का संतुलन पहले के जैसा रह सके।

surya kumar yadav vs mohammad sami vs krunal pandya
surya kumar yadav vs mohammad sami vs krunal pandya

हार्दिक पांड्या के जगह लेने के लिए तीन नाम सबसे आगे आ रहा है सबसे पहले सूर्यकुमार यादव उसके बाद मोहम्मद शमी और उसके बाद हार्दिक पांड्या के अपने ही भाई क्रुणाल पंड्या इन सब का प्रदर्शन देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की हार्दिक पांड्या की जगह बेहतर विकल्प यहीं होंगे।

जानिए किसे मिल सकता है मौका

भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या का जगह लेने में इनका भी नाम सामने आ रहा है वर्तमान में अभी रिकॉर्ड के बात करो तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ कुणाल पांड्या 62 रन बनाए हैं इस दौरान इन्होंने 50 गेंद का सामना किया है जिसमें पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए हैं।

surya kumar yadav vs mohammad sami vs krunal pandya
surya kumar yadav vs mohammad sami vs krunal pandya

भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के जैसा प्रदर्शन कोई और नहीं कर सकता है लेकिन सही संतुलन की बात करें तो छठे नंबर पर बटर के साथ-साथ एक तेज गेंदबाज की भी जरूरत है जो पूरे 10 ओवर गेंदबाजी कर सकें।

surya kumar yadav vs mohammad sami vs krunal pandya
surya kumar yadav vs mohammad sami vs krunal pandya

सूर्यकुमार यादव को छठे नंबर पर बतौर कवर के रूप में रखा गया है मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी अभी तक प्लेइंग 11 में इनको मौका नहीं मिला है उम्मीद है कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Leave a Comment

adplus-dvertising