पिछले काफी समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर कई तरह की चर्चाये चल रही है, अधिकतर लोगो का मानना है की आईपीएल का 16 वां सीजन उनका आखरी IPL हो सकता है. हालाँकि, जब इस मुद्दे पर खुद धोनी से पूछा गया तो उन्होंने भी मुंह बंद कर देने वाला जवाब दिया था. लेकिन अब धोनी के रिटायरमेंट पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में सनीसनी मची हुई है.
दरअसल, सुरेश रैना ने धोनी के रिटायरमेंट पर जो खुलासा किया है, उसे सुनकर आप यही दुआं करेंगे की धोनी की CSK इस साल आईपीएल की ट्रॉफी ना जीते. भले ही आप CSK और धोनी के सबसे बड़े फैन हो! तो चलिए जानते आखरी सुरेश रैना ऐसा क्या खुलासा किया है?
लेकिन उससे पहले आपको बता दे की सुरेश रैना भी आपकी तरह धोनी के बहुत बड़े फैन है. वो खुद कमेंट्री का काम छोड़ पिछली 6 मई को चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे, और वहां महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. उस दौरान की कई तस्वीरे सोशल मिडिया पर आई, जिसमे धोनी और रैना बाते करते हुए नजर आ रहे थे. खैर, इस मैच के बाद जब रैना कमेंट्री करने के लिए वापस से जियो सिनेमा पर पहुंचे तब उनसे पूछा गया की आप धोनी से मिले थे, तो आपके बीच क्या बातचीत हुई?
तब रैना ने बताया-
‘माही फिलहाल आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, वो आईपीएल 2024 में भी मैदान पर जलवे बिखेरते नज़र आ सकते हैं. रैना ने बताया की उन्होंने मुझसे कहा, मैं ट्रॉफ़ी जीतके एक साल और खेलूंगा.’
अब रैना के इस ब्यान के बाद माही फ़ैन्स चाहेंगे की CSK इस सीजन ट्रॉफ़ी ना जीते. ताकि माही को कम से कम दो साल और खेलते देखा जा सके. वैसे धोनी इस साल अपनी अच्छी फॉर्म में है, वो लगातार अच्छा खेल रहे है.