अश्विन को लेकर सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले अगर प्लेयिंग XI में जगह दी तो टीम इंडिया….

Photo of author

वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, इसमें सिर्फ एक बदलाब देखने को मिला है चोटिल अक्षर पटेल दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है, जब से दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया है तब से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तरह तरह के बयान दे रहे हैं

Ravichandran Ashwin को लेकर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान 

अश्विन ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, इसमें दो मुकाबलों में अश्विन ने चार विकेट लिए है, अश्विन ल 2011 में वर्ल्ड कप, 2015 में भी खेल चुके हैं। ऐसे में अनुभवी अश्विन को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक अहम भविष्यवाणी की है।

Sunil Gavaskar ने Ashwin को बताया चतुर

गावस्कर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं उन्होंने अश्विन को ‘चतुर गेंदबाज’ बताया है, उन्होंने कहा अश्विन वर्ल्ड कप में ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं हालांकि, गावस्कर का यह भी कहना है कि अश्विन को बड़े मैचों की प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं, इसे लेकर स्पष्टता नहीं है।

Mohammed Siraj या Mohammed Shami में से किसी एक को मौका 

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ”नई गेंद से शुरुआत करने के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं। मुझे नहीं मालूम ये तीनों एकसाथ वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं लेकिन ये तीनों वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। हमने देखा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में बुमराह थोड़े महंगे रहे थे। वह उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे क्योंकि वह बहुत अनुभवी गेंदबाज है।”

Ravichandran Ashwin के पास बहुत अनुभव

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ”लेकिन यह चिंता की बात नहीं है। यह मिडिल ओवर्स हैं। हमने देखा कि यह कितनी अच्छी पिच थी, खिलाड़ी आसानी से खेल रहे थे, जब टर्न या उछाल नहीं था। और यही वो मौका है जहां अश्विन का अनुभव और उनकी चतुराई एक्स फैक्टर के रूप में काम करेगी। मुझे पता नहीं है कि वे अश्विन को बड़े मैचों के की प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे या नहीं, मगर वह ऐसे गेंदबाज हैं जो वाकई में आपको मिडिल ओवर्स में विकेट दिला सकते हैं। वह साझेदारी नहीं करने देते, जिससे किसी टीम को कम स्कोर पर रोका जा सकता है

Leave a Comment