पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की एक हरकत पर बुरी तरह आग-बबूला हुए हैं. रोहित शर्मा पर भड़कते हुए सुनील गावस्कर ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो भारतीय फैंस और कप्तान रोहित शर्मा कभी नहीं भूल पाएंगे. हाल ही में भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है.
कप्तान रोहित शर्मा पर आग बबूला हुए सुनील गावस्कर
घर में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के कारण क्रिकेट के फैन्स भारतीय टीम पर गुस्सा निकाल रहे हैं, इसी बीच भर्तोय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी खूब खरी खोटी सुनाई है, जिसके चलते रोहित के फैन्स काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं सुनील गावस्कर ने सीधे तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सुनील गावस्कर ने किया ऐसा कमेंट कभी नहीं भूल पाएंगे भारतीय फैंस
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने साले की शादी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने से मना कर दिया था. अब इसी बात को लेकर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को आड़े हाथों ले लिया है. सुनील गावस्कर ने सीधे तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘हमें इस तरह का कप्तान नहीं चाहिए जो सिर्फ एक मैच खेले और बाकी मैचों से गायब रहे.’ सुनील गावस्कर के अनुसार इस साल भारत में ही 2023 वर्ल्ड कप खेला जाना है.
तो रोहित शर्मा को उससे पहले सभी वनडे मैच खेलने चाहिए. सुनील गावस्कर का कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इमरजेंसी के अलावा फैमिली कमिटमेंट के लिए कोई जगह नहीं है. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘एक कप्तान को हर समय और हर मैच के लिए अपनी टीम के साथ उपलब्ध रहना चाहिए. रोहित शर्मा को हर मैच में खेलने की जरूरत है. आपके पास ऐसा कप्तान नहीं हो सकता है जो एक मैच के लिए उपलब्ध रहे और बाकी मुकाबलों के लिए गायब रहे.