MI के इस स्टार खिलाड़ी पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, बोले- रोहित-अंबानी उसको एक रुपया भी मत देना

MI के इस स्टार खिलाड़ी पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, बोले- रोहित-अंबानी उसको एक रुपया भी मत देना

Photo of author

इस समय आईपीएल 2023 में लीग स्टेज के आखरी मुकाबले खेले जा रहे है, जिनमे DC, SRH और पंजाब किंग्स के अलावा सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी जिद्दोजहद कर रही है. वही, बात करे रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के लिए तो इस टीम के लिए भी प्लेऑफ में जगह बनाने का रास्ता बिलकुल भी आसान नहीं दिख रहा है, क्योकि इस टीम को अभी लीग स्टेज का एक और मैच खेलना है, जिसमे किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी है और वो भी बड़े अंतर से. नहीं तो NNR की वजह से MI बाहर हो सकती है.

वही, आपको बता दे की जिस समय रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी मुश्किल में है, उसी समय टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने टीम को बड़ा धोखा दिया है. वो बीच आईपीएल में ही टीम का साथ छोडकर अपने देश लौट चुके है. अब MI को जोफ्रा के बिना ही आगामी मैच खेलने है, यदि MI प्लेऑफ में अपनी जगह बनाती है. ऐसे में अब जोफ्रा आर्चर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का गुस्सा फूटा है.

उनका कहना है की ये जोफ्रा आर्चर ने बहुत गलत किया है, टीम को उनपर एक्शन ललेना चाहिए और उन्हें 1 भी रुपया नहीं देना चाहिए. बता दे की जोफ्रा आर्चर ने इस आईपीएल में MI के लिए मात्र 5 मैच खेले है, जिनमे केवल 2 विकेट ही लिए है और 9.50 की इकॉनमी से रन लुटाये है, इस लिहाज से जोफ्रा आर्चर काफी महंगे भी साबित हुए है.

ऐसे में सुनील गावस्कर ने कहा-

मुंबई इंडियंस ने ये जानते हुए की वो इस सीज़न (यानी 2023) में अवेलेबल रहेंगे इसके बाद भी उन्होंने जोफ्रा पर एक चांस लिया था और इस प्लेयर के लिए मोटा पैसा दिया था, पर उन्होंने टीम को क्या दिया? यदि वो 100 प्रतिशत फिट नहीं थे तो उन्हें पहले ही फ्रैंचाइज़ी को ये बात बतानी चाहिए थी.

इसके आगे सुनील गावस्कर ने पैसे ना देने की बात कहते हुए कहा, यदि कोई खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होता है, तो उसे एक भी पैसा नहीं देना चाहिए, चाहें वो कितना भी बड़ा नाम क्यों ना हो. IPL में खेलना है या देश के लिए, ये प्लेयर की अपनी च्वॉइस होनी चाहिए. यदि वो IPL से ऊपर देश को चुनते हैं, तो अच्छी बात है.

लेकिन, अगर वो IPL को चुनते हैं तो उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा निभाना चाहिए. उन्हें कोई बहाना कर जल्दी नहीं निकल जाना चाहिए. खासतौर पर तब जब टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना बहुत ही अहम हो रहा हो.

Leave a Comment

adplus-dvertising