IND Vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ अश्विन को बाहर करने पर भड़क उठे सुनील गावस्कर, कप्तान और मैनेजमेंट को कह दी बड़ी बात

Photo of author

ICC Cricket World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारत में काफी धूमधाम से हो रही है जितने भी मुकाबला हो रहा है सभी मुकाबला काफी रोमांचक होता है 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा।

Sunil Gavaskar furious over Ashwin's exclusion against Afghanistan
Sunil Gavaskar furious over Ashwin’s exclusion against Afghanistan

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम बेहतरीन अंदाज में अपना प्रदर्शन दिखाया है और मुकाबले भी अपने पक्ष में लिया है इस जीत के साथ भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की है लेकिन जीत के बाद भी सुनील गावस्कर गुस्से में नजर आ रहे हैं।

Sunil Gavaskar furious over Ashwin's exclusion against Afghanistan
Sunil Gavaskar furious over Ashwin’s exclusion against Afghanistan

कप्तान रोहित(Rohit Sharma) पर भड़क उठे सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar)

Sunil Gavaskar furious over Ashwin's exclusion against Afghanistan

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मुकाबला खेला जा रहा था यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ है मुकाबला काफी रोमांचक था इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है।

Sunil Gavaskar furious over Ashwin's exclusion against Afghanistan
Sunil Gavaskar furious over Ashwin’s exclusion against Afghanistan

जब भारत और अफगानिस्तान के बीच टॉस हो रहा था उसे समय भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टीम में अश्विन नहीं है जिसको लेकर महान सुनील गावस्कर काफी गुस्से में आ गए और रोहित शर्मा पर भरास निकल रहे थे।

ब्रॉडकास्ट से बातचीत के दौरान गुस्से में सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar)

ब्रॉडकास्ट के साथ बातचीत करने के दौरान महान सुनील गावस्कर ने अपना प्रतिक्रिया दिया है इन्होंने बताया है कि मुझे यकीन नहीं हो रही है कि आखिर भारतीय टीम के इस परिस्थिति में अश्विन की क्या गलती है जो इनको टीम से बाहर किया गया है।

Sunil Gavaskar furious over Ashwin's exclusion against Afghanistan
Sunil Gavaskar furious over Ashwin’s exclusion against Afghanistan

मोहम्मद शमी को भी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रखा गया है इसको लेकर भी सुनील गावस्कर काफी नाराज की जाहिर किए हैं उन्होंने बताया है कि मोहम्मद शमी 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ ही हैट्रिक विकेट ली थी लेकिन इनको भी टीम से बाहर किया गया है।

Sunil Gavaskar furious over Ashwin's exclusion against Afghanistan
Sunil Gavaskar furious over Ashwin’s exclusion against Afghanistan

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा है कि “एक बार फिर भारतीय टीम अश्विन को ड्रॉप कर दिया है मुझे यह चीज समझ नहीं आ रही है कि आखिर अश्विन ने गलत किया है उन्हें टीम से बाहर रहने की आदत है”

आगे इन्होंने बताया कि भारतीय टीम में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई बार हो चुका है लग रहा है 8वीं और 9वीं नंबर के बल्लेबाज को मजबूत करना चाहती है मैं जानता हूं कि इस फैसले से अश्विन और मजबूती के साथ वापसी करेंगे।

 

Leave a Comment