इस समय क्रिकेट के गलियारे में यदि कोई खिलाडी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है तो वो कोई और नहीं बल्कि धाकड़ बल्लेबाज ‘रिंकू सिंह’ है. जब से इन्होने आईपीएल 2023 के 13 वें मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जीताया है, तब से हर कोई रिंकू सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहा है.
क्रिकेट दिग्गजों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के भी कई सितारे रिंकू सिंह की तारीफ कर रहे है. इसी क्रम में अब खुद सुपर स्टार शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान भी रिंकू सिंह पर फ़िदा हो गई है. जी हां, सुहाना खान ने रिंकू सिंह की इस अद्भुत पारी पर अपना शानदार रिएक्शन दिया है, वो रिंकू की इस पारी पर फ़िदा हो गई है. अब उनका रिएक्शन सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
“Unreal”: Suhana Khan hails Rinku Singh’s magical 5 balls 5 sixes against Gujarat Titans
Read @ANI Story | https://t.co/xUHa2s1HG8#SuhanaKhan #RinkuSingh #IPL2023 #GTvsKKR #KolkataKnightRiders pic.twitter.com/wWZWLxfPK5
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
बता दे की GT और KKR के बीच हुए इस मैच में एक वक्त ऐसा आया था जब KKR का जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा था. लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर नामुमकिन को मुमकिन बना दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी. इन्होने मात्र 21 गेंदों में 48 रन की पारी खेली, जिसमे 1 चौका और 6 छक्के लगाए. इन 6 छक्को में 5 छक्के इन्होने आखरी ओवर की आखरी 5 गेंदों में बेक टू बेक लगाए.
इसके बाद क्या था हर किसी ने रिंकू सिंह की तारीफ की. खुद शाहरुख खान, रणवीर सिंह ने भी रिंकू की तारीफ में ट्वीट किया. इसके अलावा अब शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इन्स्ताग्राम पर रिंकू सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Unreal!!!
इसके अलावा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने भी रिंकू सिंह की तारीफ की जमकर तारीफ की और अपने इन्स्ताग्राम पर रिंकू सिंह के लिए स्टोरी शेयर की.