BCCI इस साल के अंत में ICC वनडे विश्व कप का आयोजन करने जा रही है, ये आयोजन भारत में होगा ओए ये भारतीय टीम के लिए सुनहरा मौका है किसी ICC ट्रोफी को अपने नाम करने का भारतीय टीम इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी। टीम इंडिया अपने 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता ने टीम इंडिया के लिए मजबूत खिलाड़ियों का चयन किया है इस बार टीम इंडिया में कई धाकड़ खिलाडी खेलते नजर आयंगे
टीम में शामिल होंगे कई बड़े दिग्गज
भारत वनडे विश्व कप का आयोजन 5 अक्तूबर से किया जायेगा, इसके लिए BCCI ने सभी प्लान तैयार कर लिए हैं, इसमे टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा तो वहीं कई पुराने खिलाड़ी शानदार वापसी करते हुए नजर आ सकते है। बीसीसीआई टीम इंडिया के इस स्क्वाड मे आईपीएल के धुरंधर को भी शामिल करने का प्लान बना रही है। वहीं कई दिग्गज जिनके बल्लेबाजी के लिए फैंस इंतजार करते रहते है उस पारी को देखने का मौका मिलेगा।
ऋषभ पंत और केएल राहुल की हो सकती है वापसी
साल 2022 के अंत में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत घर जाते हुए दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद उन्हे टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था, लेकिन पंत की रिकवरी को देखकर लग रहा है वो जल्द ही टीम इंडिया के बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
केएल राहुल भी आईपीएल के एक मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हे WTC से भी बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब ये खिलाड़ी काफी अच्छे से स्वस्थ हो रहा है। ऐसे मे ये टीम इंडिया के काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते है।
यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को मिल सकता है बड़ा मौका
आईपीएल के 16वें सीजन में उभर कर आए युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी मौका दिए जाने के बात की जा रही हैं। इन्होंने आईपीएल मे शानदार प्रदर्शन करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 14 मैच खेले जिसमे 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए वहीं रिंकू सिंह ने भी अपने पारी से फैंस को हैरान कर दिया हैं। इन्होंने 14 मैच खेलते हुए 149.52 स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए।
आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए 15 सदस्य स्म्भावीत भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव,