फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में व्यस्त है और इसी बीच बीती 5 तारीख को BCCI ने आगामी वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमे युज्वेंद्र चहल और संजू सेमसन जैसे खिलाडियों को नहीं चुना गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर को बतौर आलराउंडर चुना गया है. अब BCCI की इस बात से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और चीफ सिलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत भड़क गये है, उन्होंने कहा है की शार्दुल को स्क्वाड में लेना बड़ी बेवकूफी है.
अब शार्दुल को टीम में चुनना क्यों बेवकूफी है? चलिए आइये जानते उनका ही पूरा ब्यान ब्यान..
सबसे पहले आपको बता दे की एशिया कप 2023 में भी शार्दुल ठाकुर को बतौर आलराउंडर चुना गया है, ताकि वो 8 नंबर पर बल्लेबाजी कर सके. अब शायद इसी सोच के साथ उन्हें वनडे वर्ल्डकप टीम में भी रखा गया है. इस वर्ल्डकप टीम में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, दो विकेट कीपर, चार ऑलराउंडर और चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को चुना गया. चार ऑलराउंडर में शार्दुल ठाकुर को एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह दी गई है. इसपर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा-
सब कह रहे है की हमें 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी चाहिये, अब एशिया कप में नंबर 8 पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे है, लेकिन वो वहां महज 10 रन बनाकर आउट हो रहे है और ना ही 10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं. कितने मैच में शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर डाले हैं?
इसके आगे उन्होंने कहा की आप नेपाल के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखिये, उन्होंने सिर्फ 4 ओवर डाले और आप उनका जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन मत देखिए. यदि वो परफॉर्म करते हैं तो आप उन्हें रखे सकते. आप क्यों उन्हें ऐसे ही इतनी इम्पोर्टेंस देने लगे.
आप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने उनकी परफॉर्मेंस देखिए. इसलिए मैं कहता हूं कि ओवरऑल एवरेज देखकर आप बेवकूफ मत बनिए. आप एक-एक मैच को देखें.
बता दे की कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपना ये ब्यान स्टार स्पोर्ट्स के एक लाइव शो में दिया है, इस दौरान इनके साथ संजय बांगर और पीयूष चावला भी मौजूद थे.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:-
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (VC), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (WK), केएल राहुल (WK), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.