भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हुए है जिन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर भारत का नाम दुनिया के हर कोने में रौशन किया है, और खुद भी क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्ही में से एक शान्ताकुमारन श्रीसंत भी है, जिन्हें सामान्यतः एस श्री संत के नाम से भी जाना जाता है.
एक वक्त था जब श्रीसंत भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज हुआ करते थे और क्रिकेट की दुनिया में इनका अच्छा खासा नाम था. यहाँ तक की भारत को पहली बार टी -20 वर्ल्डकप का खिताब जीताने में भी इनका अहम योगदान रहा था. लेकिन स्पॉट फिक्सिंग की एक गलती ने इनका पूरा क्रिकेट कैरियर तबाह कर दिया.
लेकिन आज हम आपको इनकी क्रिकेट लाइफ के बारे में नहीं बल्कि इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में आपसे चर्चा करने वाले है, खासकर इनकी वाइफ के बारे में. जोकि बहुत खुबसुरत है, वो इस मामले में बड़ी बड़ी फिल्म अभिनेत्रियों को भी मात देती है. तो चलिए जानते है.
उम्र में 23 साल बड़ी है भुवनेश्वरी:-
सबसे पहले आपको बता दे की एस श्री संत की वाइफ का नाम भुवनेश्वरी कुमारी है. इनकी शादी 12 दिसंबर 2013 में हुई थी. हालाँकि, एस श्री संत भुवनेश्वरी दिखने में बेहद खुबसुरत और काफी हिट भी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की भुवनेश्वरी कुमारी, श्री संत से उम्र में करीब 23 साल बड़ी है.
आमतौर पर पति- पत्नी की जोड़ी में देखा जाता है की पत्नी उम्र में पति से 2 या 3 साल छोटी या बड़ी होती है. ऐसे में भुवनेश्वरी और श्रीसंत की उम्र के बीच 23 साल का गैप चौकाने वाली बात है. वही, आपको बता दे की इनकी लव स्टोरी भी काफी रोचक है. क्योकि इनकी शादी एक ख़ास शर्त पर हुई थी.
राजघराने से है ताल्लुक:-
बता दे की जब श्रीसंत ने क्रिकेट में डेब्यू किया था तब भुवनेश्वरी स्कूल में पढ़ रही थीं. स्कूलिंग के समय ही इनकी पहली मुलाकत तब हुई थी, जब श्री संत एग्जीबिशन मैच खेलने के लिए उस स्कूल में गये थे जिसमे भुवनेश्वरी पढ़ती थी. बता दे की भुवनेश्वरी राजस्थान के दीवानपुरा राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, पेशे से एक जूलरी डिजाइनर हैं.
खैर, दोनों के बीच मुलाकातो का सिलसिला शुरू हुआ. दोनों ने एक दुसरे को काफी समय तक डेट किया और दोनों का प्यार परवान चढ़ा, जिसके बाद 2013 में इनकी शादी हुई. वही, आपको बता दे की जब श्रीसंत ने भुवनेश्वरी को शादी के लिए प्रोपोज किया था, तब साल 2009 में श्रीसंथ ने भुवनेश्वरी से कहा था की यदि 2011 में टीम वर्ल्डकप जीती, तो मैं शादी के लिए आपका हाथ मांगने घर आऊंगा. टीम जीत गई और श्रीसंत घर पहुँच गये.