वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड की करी घोषणा, रोहित शर्मा कप्तान तो पुजारा हुए ड्रॉप, ऋतुराज, जैसवाल और मुकेश कुमार को मिला मौका

Photo of author

भारतीय टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद आराम कर रही है और वो अभी 1 महीने ले ब्रेक पर है। इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है जहाँ वहा पर उन्हें सभी मुकाबलों की सीरीज खेलनी होगी। ये एक काफी अहम सीरीज होने वाली है।

वही इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है और दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस स्क्वाड में चर्चा करने वाली बात ये है की चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट से ड्राप कर दिया गया है।

कैसा है स्क्वाड :

भारतीय टीम के स्क्वाड में मुख्य चर्चा के बारे में बात की जाए तो इस स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट में मौक़ा मिला है वही जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में मौक़ा दिया गया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे को वापिस से टेस्ट उप कप्तान बना दिया है।

इसी के सतह नवदीप सैनी ने काफी समय के बाद टेस्ट में वापसी की है वही संजू सैमसन को वनडे टीम में मौक़ा मिला है। इसी के साथ तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमो में भी मौक़ा दिया गया है क्यूंकि वो लगातार डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

भारत की टेस्ट टीम :

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम :

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)(कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, यूजवेंद्र चहल, कुलदीप  यादव, जयदेव उनादकट, सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

Leave a Comment