विराट कोहली टीम से बाहर तो इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया को किया अनफ़ॉलो, कोहली और अजित आगरकर कुछ तो गडबड

Photo of author

IND vs AUS: श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम का अगला टारगेट 5 अक्तूबर से भारत में शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, ये वनडे सीरिज वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले ही खेली जायेगी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की लिहाज से देखें तो टीम इंडिया की तैयारी के लिए ये 3 मुकाबले काफी अहम हैं। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम चयन किया गया है, इस 3 मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी रेस्ट देने का फैसला किया गया।

Virat Kohli

वनडे टीम में अश्विन की वापसी 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है, जबकि तीसरे ODI में रोहित शर्मा कप्तानी का भार संभालेंगे।

विराट कोहली ने टीम इंडिया को किया अनफ़ॉलो

एशियाकप में बांग्लादेश के खिलाफ भी विराट कोहली को आराम दिया गया था वो उस मैच में पानी पिलाते नजर आये थे अब, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनको आराम दिया गया है, जिसके बाद से उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया  के पेज को किया अनफ़ॉलो कर दिया है, हालाकिं इसका कारण अभी सामने नही आया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही हैं विराट कोहली टीम में जगह ना मिलने की वजह से ना खुश नजर आ रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम 

पहले और दूसरे वनडे के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर , आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज

Leave a Comment