मैन ऑफ द मैच’ चुने गये रिजवान बोले मोहम्मद रिजवान…..‘अल्लाह के मदद से मिली जीत’ चोट पर बोले- ‘एक्टिंग कर रहा..’

Photo of author

Mohammad Rizwan : ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने लगतार दूसरी बड़ी जीत हासिल कर ली है, श्रीलंका के खिलाफ भी पाकिस्तान ने अपनी जीत दर्ज करा दी है, श्रीलंका पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरा और दो शतक के बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने स्कोरबोर्ड पर 344 रन लगाया.

नही चला बाबर का बल्ला

244 रनों पर लक्ष्य करने उतरी पाकिस्तान टीम के कप्तान और नंबर वन बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके लेकिन मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक  ने शानदार सैकड़ा जड़े जिससे पाकिस्तान ने यह मैच को 10 गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत लिया. रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने दोनों ने शतक जड़ा

‘अल्लाह के मदद से मिली जीत ..’- मोहम्मद रिजवान

अब श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद रिजवान ने दूसरे मैच में जीत हासिल की.  श्रीलंका से जीत के बाद  उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला और रिजवान ने बात करते हुए कहा कि,

‘जब भी आप अपने देश के लिए प्रदर्शन करते हैं तो यह मेरे लिए हमेशा गर्व का क्षण होता है। मैं इस वक्त निःशब्द हूं. वह मुश्किल था। बात यह थी कि गेंदबाजी पारी के बाद हम वापस गए और हर कोई आश्वस्त था। दुर्भाग्यवश, उन्हें बाबर आज़म का विकेट जल्दी मिल गया लेकिन उसके बाद हमें अच्छी साझेदारियाँ मिलीं। यह एक अच्छा ट्रैक है, हमारा समर्थन कर रहा था। मैंने शफीक से कहा कि इसे चरण दर चरण आगे बढ़ाएं। कभी-कभी ऐंठन और कभी-कभी मैं ठीक था (हंसते हुए)।

वही उन्होंने इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय ऊपर वाले को दिया. कहा- यह जीत अल्लाह की मदद से मिली है’

बता दें, इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान टीम की लगातार दूसरी जीत हासिल की और पॉइंट टेबल में नंबर दो पर बना हुआ है.

Leave a Comment