‘सूर्या मेरा बाप हैं…..Suryakumar Yadav ने ग्रीन को मार मारकर किया ‘लाल’, वायरल हुआ कैमरून ग्रीन का VIDEO

Photo of author

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कैमरून ग्रीन (Cameron Green) : वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने भी धमाल मचाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की, उनकी बल्लेबाजी इतनी धमाकेदार थी की फैन्स  सोशल मीडिया पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतक से ज्यादा सूर्यकुमार के 72 रनों की पारी की हो रही है।

जब कैमरून ग्रीन (Cameron Green)ने कहा था- ‘सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मेरे पिता हैं’

इस मुकाबले में KSY ने सबसे ज्यादा कुटाई ग्रीन की उन्होंने ग्रीन के एक ओवर चार छक्के जड़ दिए, ग्रीन और sky दोनों मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं लेकिन आज उनपर कोई रहम नही दिखाया । सूर्या ने ग्रीन के एक ओवर में 4 लगातार छक्के जड़कर इंदौर में मैच देखने पहुंचे हजारों दर्शकों का दिन बना दिया। सूर्या की इस धमाकेदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा जिसमें कैमरून ग्रीन बोल रहे हैं कि ‘इफ आई एम बैड, SKY इज माई डैड।”

ये वीडियो आईपीएल 2023 के दौरान का है। ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने करोड़ों रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। उसी समय ग्रीन ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए ये बात कही थी जो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

 

Leave a Comment