हर खिलाडी का सपना होता है की वो भी एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर खेले और टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करे और अपने जीवन में कम से कम एक बार भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप जीताने में अपना अहम योगदान दे. लेकिन आज के समय में क्रिकेट के क्षेत्र में भी प्रतियोगिता काफी हद तक बढ़ चुकी है, जिस वजह से किसी भी खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम में जगह पाना बेहद मुश्किल होता है. इसके लिए खिलाडियों को घरेलु क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन और लम्बा इन्तजार करना पड़ता है.
ऐसा ही कुछ इस समय टीम इण्डिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ हुआ. इस बात का खुलासा खुद टीम इण्डिया के पूर्व गेंदबाज कोच भरत अरुण ने किया है. उन्होंने बताया की कैसे सिराज के साथ मेरी पहली मुलाकात नेट्स में हुई थी और वो भारतीय टीम के साथ जुड़ने के लिए बार बार मुझे फोन करता था. इसके बारे में जब पूर्व हैड कोच रवि शास्त्री को पता चला तो उन्हने भी तारीफ की. तो चलिए जानते है गेंदबाज कोच भरत अरुण ने अपने ब्यान में क्या कहा-
जब मैं कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ जुड़ा तब मोहम्मद सिराज भारत ए के लिए खेल रहा था. जब वो किसी मैच में अच्छा प्रदर्शन करता तो उस मैच के बाद तुरंत मुझे फोन करता से मुझे कब मौका मिलेगा? मैं पूछता कहा? वो कहता भारतीय क्रिकेट टीम में? इसपर मैं उससे कह देता अभी और विकेट लो. जब तुम इंडिया ए में हमें खुश कर दोगे तब तुम्हे बुला लिया जायेगा.
इसके बाद भरत अरुण बताते है की जब इस बता का पता रवि शास्त्री को चला तो उन्होंने मुझ से पूछा कौन है ये? तब मैंने बताया की सिराज है वो मुझे बार बार फोन करता रहता है. पूछता है इन्डियन टीम में कब मौका मिलेगा? तब रवि शास्त्री ने उसकी तारीफ करते हुए कहा, इसका क्रेडिट तुम्हे उसके विस्वास को देना चाहिए. यदि कोई खिलाडी ऐसा कह रहा है की आप मुझे कब बुला रहे है तो उसके अंदर आत्म विश्वास है.
भरत अरुण अपने ब्यान में ये भी बताते है की मेरी सिराज से पहली मुलाकात साल 2015 में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान हुई थी. इसके बारे में मैंने VVS लक्ष्मण से पूछा था. उसके बाद हम दोनों काफी सम्पर्क में रहे. मोहम्मद सिराज ने 2016-17 के रणजी में 41 विकेट लिए थे. और तभी भारतीय क्रिकेट टीम का दरवाजा खटखटाया.