एशियन गेम्स के लिए दमदार भारतीय टीम का चयन, भुवनेश्वर कुमार की वापसी, शिखर धवन कप्तान -अजिंक्य रहाणे उपकप्तान

Photo of author

Team India:  एशियन गेम्स 2023 आयोजन इस साल चीन में किया जा रहा है, इस बार BCCI एशियन गेम्स  में भारतीय क्रिकेट टीम भेजने की प्लानिंग कर रही है, एशियन गेम्स 2023 में BCCI महिला और पुरुष दोनों टीम को भेजेगी, इस बार भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। एशियन गेम्स 2023 के लिए  पुरुष क्रिकेट टीम की संभावित 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी रहने वाली है।

एशियन गेम्स 2023 के तुरंत बाद वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जायेगा, जिसको लेकर BCCI बड़ी तैयारी में लगी हुई है  एक मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा।  BCCI एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को भेजने के लिए तैयारी में है। इसमें सभी की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी होंगी कि यह टीम बेहतर प्रदर्शन करे।

शिखर धवन को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी

एशियन गेम्स के लिए दमदार भारतीय टीम का चयन, भुवनेश्वर कुमार की वापसी, शिखर धवन कप्तान -अजिंक्य रहाणे उपकप्तान

आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी इस साल भारत करने जा रहा हैबीसीसीआई इसकी तैयारी को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। खबरें ऐसी आ रही हैं कि बीसीसीआई एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को भेजने के लिए तैयारी में है।

एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बी टीम भेजेगा। अगर ऐसा होता है तो शिखर धवन टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।

अजिंक्य रहाणे को मिल सकती है उप-कप्तानी

आईपीएल में धमाल मचाने के बाद अजिंक्य रहाणे को WTC फाइनल के लिए चयन कर लिया गया था, वहां भी उनका प्रदर्शन बेहद दमदार रहा था ऐसे में  अजिंक्य रहाणे की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है । आइए एक नजर डालें एशियन गेम्स में टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर।

एशियन गेम्स में भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह।

Leave a Comment

adplus-dvertising