सारा तेंदुलकर से भी ज्यादा गॉर्जियस हैं शुभमन गिल की बहन शहनील गिल, तस्वीरे देख मचल जायेगा आपका दिल

Photo of author

शुभमन गिल! वर्तमान समय में टीम इंडिया के उभरते हुए सबसे बड़े बल्लेबाज है. वो लगातार अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत रहे है और इन दिनों आईपीएल में खूब धमाल मचा रहे है. जी हां, शुभमन इस आईपीएल में अब तक 2 शतक जड़ चुके है. वही, इन दिनों शुभमन गिल की बहन की चर्चा भी खूब हो रही है, जोकि खूबसूरती में किसी बॉलीवुड की अभिनेत्री से कम नहीं है.

जी हां, शुभमन गिल की बहन का नाम शहनील गिल है, जोकि अपनी कमाल की खूबसूरती के चलते आये दिन सोशल मिडिया पर छाई रहती है. इसी के चलते आज हम आपको शहनील गिल की कुछ खुबसुरत तस्वीरे आपको दिखाने वाले है और उनके बारे में विस्तार से बताने वाले है. तो चलिए जानते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahneel Gill (@shahneelgill)

सबसे पहले आपको बता दे की Shahneel Gill दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और उनकी उम्र अभी 24 साल है. उनकी हाइट 5 फुट 8 इंच है. गिल अपनी बहन के काफी क्लोस हैं और वह उनसे सारी बातें भी शेयर करते हैं. शहनील अक्सर अपने भाई को सपोर्ट करने स्टेडियम में भी पहुंचती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahneel Gill (@shahneelgill)

हालाँकि, Shahneel Gill लाइमलाइट से काफी दूर रहती है, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम आदि सोशल साईट अपनी खुबसुरत तस्वीरे शेयर करती रहती है. जहाँ उनके 87 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं.  Shahneel रील्स बनाने की भी शौकीन हैं. यदि आप उनकी प्रोफाइल देखें, तो उसमें एक से एक खूबसूरत और हॉट फोटोज देखने को मिलेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahneel Gill (@shahneelgill)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahneel Gill (@shahneelgill)

Leave a Comment

adplus-dvertising