पापा जी बोल पापा जी... शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर को खास अंदाज में किया बर्थडे विश तो फैंस ने यूँ लिए मजे, बोले - दामाद हो तो ऐसा

पापा जी बोल पापा जी… शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर को खास अंदाज में किया बर्थडे विश तो फैंस ने यूँ लिए मजे, बोले – दामाद हो तो ऐसा

Photo of author

आज यानि 24 अप्रैल को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है, आज वो पुरे 50 साल के हो गये है. इस मौके पर सभी क्रिकेट फैंस और तमाम क्रिकेट दिग्गज उन्हें बर्थडे विश कर रहे है. इसी क्रम में अब टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल ने भी सचिन तेंदुलकर को कुछ ख़ास अंदाज में बर्थडे विश किया है. लेकिन ख़ास बात ये है की जैसे ही शुभमन ने उन्हें बिर्थ डे विश किया फैंस ने भी उनके खूब मजे लिए.

दरअसल, इस समय ट्विटर पर एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर को बर्थडे विश कर रहे है. इस विडियो को Engineer the Gamer नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस विडियो में शुभमन सचिन तेंदुलकर को बर्थडे विश करते हुए कहते है-

‘हाय, सचिन सर. मैं शुभमन गिल. आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. हैप्पी बर्थडे टू यू , हैप्पी बर्थडे टू यू ( गाते हुए) मैं आशा करता हु की आपका बर्थडे शानदार हो. आपकी सभी मनोकामना पूरी हो. आपको ढेर सारा प्यार. अपना दिन एन्जॉय करे. ‘

अब शुभमन गिल के इस विडियो पर फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे है और शुभमन के मजे ले रहे है. जोकि आप निचे देख सकते है. इसमें आप देख सकते है की एक यूजर कमेंट करता है की दामाद हो तो ऐसा! वही, एक अन्य यूजर लिखता है, यही करते करते एक दिन इनकी बेटी ले जायेगा. इसके अलावा एक यूजर लिखता है, हैप्पी बर्थडे ससुर जी. 

https://twitter.com/ShivamS91134060/status/1650398320173645825?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650398320173645825%7Ctwgr%5E5e92bc50598d2f154e10e5ef2a0bdb17697cc2c6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindnow.com%2Fipl-2023%2Fshubman-gill-wishes-sachin-tendulkar-on-his-50th-birthday-netizens-trolled-him-for-sara-tendulkar%2F

Leave a Comment

adplus-dvertising