एशिया कप 2023 को लेकर अभी हाल ही में काफी ज्यादा बवाल हुआ था जहाँ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच में काफी ज्यादा बहस हुई थी और दोनों के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता कि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था की वो पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं जायेंगे।
हालाँकि काफी विवाद के बाद ये टूर्नामेंट अभी अपने समय के अनुसार से अगस्त और सितम्बर में खेला जाएगा जहाँ इस बार पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन पाकिस्तान में मात्र 4 मुकाबले होंगे वही बाकी बचे हुए 9 मुकाबले श्रीलंका में करवाए जायेंगे।
इस टूर्नामेंट पर सभी की काफी ज्यादा नजर होगी क्यूंकि इसके कुछ महीनो बाद ही विश्वकप 2023 का आयोजन होने जा रहा है जोकि इस बार भारत के द्वारा ही होस्ट किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस विश्वकप से पहले बीसीसीआई एशिया कप जैसे प्रेशर माहौल में कुछ खिलाडियों को परखना चाहेगी और उनके प्रदर्शन को देखना चाहेगी।
युवा खिलाडियों को एशिया कप में मिलेगा मौका :
इसी कारण बीसीसीआई इस एशिया कप में कुछ युवा खिलाडियों को मौक़ा देना चाहेगी और उनके प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें विश्वकप में लेना है या नहीं लेना है इसका फैसला करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस टूर्नामेंट में टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी का भार सौपा जा सकता है।
इसी के साथ बीसीसीआई ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाडियों को भी मौक़ा दे सकती है क्यूंकि उन्होंने भी अपनी काबलियत का अच्छा प्रदर्शन किया था। रिंकू सिंह, यशस्वी जैसवाल, तिलक वर्मा पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन जैसे खिलाडियों को मौक़ा मिल सकता है।
भारत की संभावित स्क्वाड :
शुभमन गिल (Shubman Gill) (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैसमन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्जुन तेंदुलकर, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, आकाश मधवाल