भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले सेशन में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए है. वो इस सेशन में मात्र 11 गेंदों में 6 रन बनाकर ही अपना विकेट गँवा बैठे. जबकि कप्तान रोहित शर्मा और अपना डेब्यू मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दोनों ने शानदार शतक लगाकर 229 रन की बेहतरीन शुरुआत दी थी. लेकिन शुभमन इसका फायेदा नहीं उठा पाए. ऐसे में अब शुभमन गिल सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है.
बता दे की इस मैच में शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन उनके लिए ये पोजीशन बिलकुल भी रास नहीं आई. वो मात्र 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर एलिक एथेनाज़े के हाथो कैच आउट का शिकार हुए. बता दे की जब पारी के 79 वें ओवर में शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे तब WI के गेंदबाज जोमेल वैरिकन ने ओवर की 5 वीं गेंद ऑफ-स्टंप के बाहर फुल लेंथ डाली, जिसे शुभमन ने आगे निकलकर रोकने का प्रयास किया लेकिन गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए.
गेंद बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े एलिक एथेनाज़े के पास चली गई. इसी के साथ शुभमन गिल अपना विकेट गँवा बैठे. अब शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद क्रिकेट फैंस ने क्या क्या कहा वो निम्न है-
@ShubmanGill your test career going no where…what are you doing? Same way of dismissal against spin and pace..
— Rajdeep Ghosh (@rajdeep_ghosh) July 13, 2023
@ShubmanGill tujhse West Indies k against bhi run nhi ho rhe ,ipl m century bna bro😁
— Mr. Tweet (@HardikS46819789) July 13, 2023
i want to bat at 1down
lyyy he#Shubmangill #IndvsWi #Chokli pic.twitter.com/rtqs4WxMJw
— MUHAMMAD ROHAN (@rohannarejo123) July 13, 2023
Shubman gill opener bhi fail hota hai one down bhi ek kam karo isko EA sports 2007 mein bhejo 😂
— Taimoor Abbasi (@FracturedMawali) July 13, 2023
“Weak Team Ke Saamne Score Karke Kya Milega” – Shubman Gill pic.twitter.com/cTT99pcWeF
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) July 13, 2023