पाकिस्तानी कप्तान बाबर का ताज छिनेंगे शुभमन गिल, मात्र इतने रन बनाते ही बन जायंगे नंबर 1

पाकिस्तानी कप्तान बाबर का ताज छिनेंगे शुभमन गिल, मात्र इतने रन बनाते ही बन जायंगे नंबर 1

Photo of author

इस साल वर्ल्ड कप (World Cup) की मेजबानी भारत कर रहा है, वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों का भारत आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड जैसी टीमें पहले से भारत में आ गयी है, जबकि बाकी टीमें कुछ दिनों में आने वाली हैं। इनमें पाकिस्तान भी शामिल है।

5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (Eng vs NZ) के बीच मुकाबले के साथ वर्काल्ड कप 2023 का आगाज किया जायेगा। इसके लिए भारत में तैयारियां जोरों पर हैं। पाकिस्तान टीम का वीसा एप्रूव्ड कर दिया गया है और वो जल्द ही भारत आ सकती है.

2023 एशिया कप से ही पाकिस्तान टीम का बुरा हाल है, भारत के हाथों पाकिस्तान को कड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इन सबसे अभी बाबर आजम उबरे नहीं थे कि उन्हें भारत आते ही एक झटका लग सकता है। वर्ल्ड कप से पहले बाबर के लिए ये बहुत बहुत बड़ा झटका होगा।

बाबर से शुभमन लेंगे नंबर 1 का ताज 

भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)बाबर आजम से वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज का ताज छिन सकते हैं  अभी शुभमन इस समय 814 प्वॉइंट्स के साथ वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बाबर 857 अंकों के साथ नंबर एक पर है। बाबर और शुभमन के बीच अब महज 43 अंकों का फासला है, जो अब शुभमन की छोटी पारी से खत्म हो सकता है।

कैसे बाबर को पछाड़ कर नंबर 1 बन सकते हैं शुभमन?

गिल को नंबर 1 बल्ऑलेबाज बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 200 रन बनाने हैं। अभी तक  शुभमन पहले दो मैचों को मिलाकर 178 रन बना चुके हैं। शुभमन ने पहले वनडे में 74, जबकि दूसरे वनडे मुकाबले में 104 रन की शतकीय पारी खेली। बाबर को पछाड़ कर नंबर 1 बनने के लिए शुभमन को बस तीसरे मैच में 22 रन ही बनाने हैं। टीम इंडिया भी पाकिस्तान को पछाड़ कर नंबर 1 वनडे टीम बनी है।

Leave a Comment