Shubman Gil : दुनिया भर की क्रिकेट टीमों की निगाहें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर है जिसके लिए सभी टीम कड़ी तैयारी कर रही हैं, वही भारतीय टीम ने एशिया कप जीतकर वर्ल्ड कप 2023 की दावेदारी पेश कर दी है वहीं स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भी नंबर एक बनने के करीब हैं।
टीम इंडिया (Team India) 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मुकाबले से 3 वनडे सीरिज खेलेगी, यहाँ पर भारतीय टीम को 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है, जिसका पहला मैच शुक्रवार, 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा।
भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनने का मौका है। शुभमन गिल इस सीरीज में पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ कर नंबर एक रैंकिंग हासिल कर सकते हैं। अगर गिल इस सीरीज में 200 रन बना देते हैं तो वो दुनिया के नंबर 1 खिलाडी बन जायंगे
शुभमन इस वक्त 814 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 857 अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। एशिया कप से पहले बाबर और शुभमन के बीच काफी अंतर था, जो अब घट कर महज 43 अंकों का रह गया है।
सिराज बने नंबर एक वनडे गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
2023 एशिया कप के फाइनल में 21 रन पर 6 विकेट के जानदार प्रदर्शन के दम पर सिराज ने रैंकिंग में 8 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर नंबर एक पायदान पर कब्जा किया है। सिराज 694 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर एक वनडे गेंदबाज बन गए हैं।