शुभमन गिल! नाम तो सुना होगा? इन दिनों आईपीएल में जमकर कहर बरपा रहे है. इन्होने रविवार की रात RCB के खिलाफ खेले गये इस आईपीएल के आखरी लीग मैच में तूफानी शतक जड़ा और RCB को इस आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वही, अब इस युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को ललकारा है. जी हां, रविवार को खेले गये मैच के जीतने के बाद शुभमन गिल ने कुछ ऐसा ब्यान दिया है जोकि अब सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ.
अब आपको शुभमन गिल का वो ब्यान बताये, उससे पहले आपको बता दे की इस मैच में विराट कोहली के शतक के दम पर RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे और गुजरात टाइटन्स को 198 रन का लक्ष्य दिया था. इसके बाद हार्दिक की गुजरात टाइटन्स की तरफ से रिद्धिमान साह और शुभमन गिल की जोड़ी ओपन करने के लिए मैदान में उतरी. तब रिद्धिमान साह तो 12 रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन शुभमन अंत तक टिके रहे.
RCB को दिखाया बाहर का रास्ता:-
इन्होने 52 गेंदों का सामना किया, जिनमे 5 चौके और 8 छक्के लगाकर 104 रन की तूफानी पारी खेली. और विजय शंकर की फिफ्टी की मदद से 5 बॉल रहते ही 198 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया, और इसी के साथ RCB को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वही, शुभमन गिल की आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. इसके बाद शुभमन गिल ने बड़ा ब्यान दिया और अपने ब्यान में कहा-
‘मैं एक अच्छे शेप में हूं. आईपीएल के पहले हाफ में मैं 40 या 50 के स्कोर बना रहा था. शुक्र है कि अंत तक मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. आपको टी-20 क्रिकेट में शॉट खेलने की ज़रूरत है. आपको इरादा रखना है और खुद को लगाते रहना है. नई गेंद थोड़ी पकड़ में थी इसलिए बल्लेबाज़ी करना आसान हो गया था. गेंद गिली भी हो रही थी और आरसीबी के स्पिनरों को गेंद करने में मुश्किल हो रही थी.
जब विजय संकर क्रीज पर आए तो वह गेंद को हिट करने का प्रयास कर रहे थे. तब मैंने उसे कहा कि वह अपनी शेप को बनाए रखे और उसे सही समय पर इस्तेमाल करे. किसी भी खिलाड़ी के लिए यह जानना ज़रूरी है कि आप किस तरह के खिलाड़ी हैं और फिर उस पर बढ़ना जारी रखें. इसके बाद शुभमन गिल ने कहा CSK के साथ खेलना रोमांचक होने वाला है. उनकी बल्लेबाज़ी के लिए हमारे पास गेंदबाज़ी आक्रमण तगड़ा है. उम्मीद करता हूं कि हम दूसरी बार भी फाइनल में पहुंचेगे.’