GT vs MI मैच में पहली बार हुआ शुभमन और अर्जुन का आमना- सामना, फैंस ने मजेदार मीम्स शेयर कर यूँ लिए मजे

Photo of author

इस समय आईपीएल 2023 का रोमांच अपनी चरम सीमा पर है, इसमें अब हर दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है. ऐसी ही एक रोमांचक मैच कल यानी बीते मंगलवार को गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया जोकि मुंबई इंडियन्स टीम के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा. क्योकि इस मैच में मुंबई को गुजरात के हाथो शर्मनाक हार का सामान करना पड़ा. जी हां, इस मैच में MI को GT के हाथो 55 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा.

खैर, इन सब के अलग मंगलवार को खेले गये इस मैच में पहली बार स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का आमना सामना हुआ. इसके बाद क्या था सोशल मिडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. सभी क्रिकेट फैंस ने सारा तेंदुलकर का नाम जोडकर कई मजेदार मीम्स शेयर किये. जिन्हें आप निचे भी देख सकते है.

https://twitter.com/KroosBlancos/status/1650858048892862467?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650858048892862467%7Ctwgr%5Eec4fe869ed59320fa79f1b8f856c297a5e154fcf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fipl-fans-shared-memes-on-sara-tedulkar-as-shubman-gill-faced-arjun-in-gt-vs-mi-match-ipl2023-23395293.html

https://twitter.com/cricket_banana/status/1650868285645418496?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650868285645418496%7Ctwgr%5Eec4fe869ed59320fa79f1b8f856c297a5e154fcf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fipl-fans-shared-memes-on-sara-tedulkar-as-shubman-gill-faced-arjun-in-gt-vs-mi-match-ipl2023-23395293.html

https://twitter.com/Puja20052/status/1650854457784295425?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650854457784295425%7Ctwgr%5E8833722bbb58448bf40ac8faf2cd95f78f133162%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fipl-2023%2Fstory%2Fsara-tendulkar-trend-after-arjun-tendulkar-vs-shubman-gill-match-in-ipl-2023-gt-vs-mi-match-tspo-1682290-2023-04-25

खैर, आपको बता दे इस मैच में जहाँ एक तरफ शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली तो वही अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में 1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमे 9 रन खर्च करके 1 रिद्धिमान साह का विकेट लिया. इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 13 रन भी बनाये.

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने इसी सीजन 2023 से IPL में डेब्यू किया है, और इन्होने अभी तक 4 मैच खेले है, जिनमे 3 विकेट हासिल किये है. वही, इन मैचो में उन्हें चीयर करने के लिए सारा हर मैच में स्टेडियम मौजूद रहती हैं. सारा सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं और लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. वो वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. सारा ने मुंबई और लंदन से पढ़ाई पूरी की है. उनके बॉलीवुड में डेब्यू की भी खबरें आती रहती हैं.

Leave a Comment

adplus-dvertising