adplus-dvertising
एशिया कप 2023 से पहले आया श्रेयस अय्यर का तूफान, नाबाद ठोक डाले 199 रन, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के उड़े होश, बोले... - Cricket Reader

एशिया कप 2023 से पहले आया श्रेयस अय्यर का तूफान, नाबाद ठोक डाले 199 रन, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के उड़े होश, बोले…

Photo of author

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है, इस बार भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसके चलते सभी खिलाड़ी तैयारी में जुटे हुए है और प्रेक्टिस कर रहे हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर की प्रेक्टिस का एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है,श्रेयस अय्यर ने अलूर में प्रेक्टिस सेशन में जमकर चौके छक्के लगाये, जिसे देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरान रह गए हैं, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 199 रन ठोक डाले जो की एशिया कप की नजर से बहुत अच्छा प्रदर्शन है.

Leave a Comment