ICC Cricket World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज महासंग्राम होने जा रहा है इस महासंग्राम से पहले पाकिस्तान खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारत को करारा जवाब देने की प्रयास की है लेकिन असफल रहे, क्रिकेट फैंस बुरी तरह ट्रोल कर दिया इस वजह से इनको पोस्ट डिलीट करना पड़ा।
दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में आज का महामुकाबला खेला जाएगा यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा, इसे देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी बेताब है यह तो स्वाभाविक है क्योंकि दोनों प्रतिद्वंदी टीम के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा होता है जो दुनिया भर में सुर्खियां में रहता है।
शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) को पोस्ट करना पड़ा महंगा
हाई वोल्टेज मुकाबले होने से पहले पाक क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप के बीच राइवलरी को लेकर टीम इंडिया को जवाब देने की कोशिश की तो भारतीय फैंस ने जमकर लताड़ लगाई।
दरअसल पूर्व खिलाड़ी शोए ने अपने खेल के दिन की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा है “इतिहास कल खुद को दोहराएगा” इन्होंने एक वनडे मुकाबले के दौरान विकेट का जश्न मनाते अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
भारतीय फैंस ने कर दी बेज्जती पर डिलीट किया पोस्ट
Kal agar asa kuch kerna hai, toh #ThandRakh pic.twitter.com/gJg8f9OQf6
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 13, 2023
इंडियन फैंस ने बुरी तरह से शोएब की पोस्ट को बेइज्जती किया है उसके बाद इन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया और सचिन तेंदुलकर के विकेट का जश्न मनाते हुए एक और तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा है “कल अगर कुछ ऐसा करना है तो ठंड रख…”,
जैसे ही इनका दूसरा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक बार फिर से क्रिकेट फैंस के द्वारा जमकर ट्रोल की गई और जवाब में भारतीय फैंस भी भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन के छक्के लगाते और शोएब के परेशान होने का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर कड़क जवाब दे दिया।
Big Match, Big Day tomorrow. #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/2jfFrn9guJ
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 13, 2023
वर्ल्ड कप में भारत की स्थिति बेहतर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की स्थिति काफी बेहतरीन है इन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला अपने नाम किया और दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की है अब आज के मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा कि आज के इस महासंग्राम में कौन बनेगा विजेता।