World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 कागज भारत ने जीत के साथ किया है भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले थे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
हालांकि भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना काफी नाजुक थी पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रन बनाए थे जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआती प्रदर्शन काफी खराब रही, जिसके चलते तीन विकेट दो रन पर गंवा बैठे।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज इशान किशन और श्रेयस अय्यर तो बिना खाता खोलें ही पवेलियन लौट गए, भारतीय टीम की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के हाथ से यह मुकाबला चला गया है।
विकट परिस्थिति से टीम को निकालने में कारगर हुए कोहली- राहुल (Virat Kohli- KL Rahul)
भारतीय टीम की शुरुआती प्रदर्शन बेहद खराब हो गई थी दो रन पर तीन विकेट गिर चुके थे इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल और रन मशीन विराट कोहली ने सूझबूझ के साथ टीम का कमान संभाल।
दोनों बल्लेबाज ने 165 रन की साझेदारी निभाई और भारत को जीत सुनिश्चित कर दी किंग कोहली चीज मास्टर के रूप में दुनिया भर में विख्यात है लेकिन कल के मुकाबले में केएल राहुल ने जो कारनामा किया है हर किसी का दिल जीत लिया है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने राहुल(KL Rahul) की खूब की तारीफ
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान भी भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल के फैंस हो गए हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते खूब तारीफ की गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने राहुल को एक स्पेशल खिलाड़ी का दर्जा दिया है उन्होंने बताया है कि राहुल के पास शॉट मारने का तरीका काफी शानदार है और एक टेक्नोलॉजी के द्वारा यह खेलते हैं आने वाले भारत के मुकाबले में बहुत बड़ा प्रदर्शन करेगा।
दूसरी और पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत करने के दौरान केएल राहुल की खूब तारीफ की उन्होंने बताया कि कल राहुल टीम को संतुलन प्रदान करने में कारगर रहे।
आगे इन्होंने बताया कि केएल राहुल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं लेकिन इनका नंबर पांच पर भी मौका मिलता है तो यहां पर भी बहुत बड़ा योगदान देते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने की सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की है वह काबिले तारीफ है।