शिखर धवन भारत के स्टार खिलाडियों में से एक है लेकिन उन्हें कभी भी उतनी लोकप्रियता नहीं मिली है लेकिन उन्होंने शांति से अपना नाम किया है। सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने भारतीय टीम को काफी बार अच्छी और तगड़ी शुरुआत प्रदान की है। उन्हें भारत के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
उन्हें भारत का आईसीसी मैं भी कहा जाता है क्यूंकि उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में हर बार कमाल का प्रदर्शन किया है। वो लगातार हर बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के तरफ से काफी रन बनाते है जिस कारण उन्होंने ये उपाधी हासिल कर ली है। हालाँकि इस बार उन्हें आईसीसी विश्वकप 2023 में खेलने का मौक़ा नही मिलेगा।
शिखर धवन का वर्ल्ड कप में नहीं हुआ चुनाव :
बीसीसीआई ने 5 सितम्बर को आने वाले विश्वकप के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने काफी सोच-समझ कर इस स्क्वाड का चुनाव किया है जहाँ उन्होंने मजबूत खिलाडियों को चुना है। हालाँकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें इस बार मौक़ा नही मिला है जो हैरान कर देने वाले फैसले थे और फैन्स को भी नाराज़गी हाथ लगी थी।
इस लिस्ट में शिखर धवन का भी नाम था। उन्होंने भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बिना किसी कारण के उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और युवा खिलाडियों को मौक़ा दिया गया था। बीसीसीआई ने पहले भी बोल दिया था कि वो धवन से आगे निकल गए है। हालाँकि इस बार ऐसी उम्मीद थी कि वर्ल्ड कप के लिए उनका चुनाव होगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है।
भगवन का असिर्वाद लेने पहुँचे शिखर धवन :
इसी बीच शिखर धवन की एक तस्वीर वायरल हो रही है जहाँ वो उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में गए है। वो वहा पर जाकर पूजा करते हुए नजर आए और वहा पर बैठ कर उन्होंने भगवन का भजन भी सूना था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनकी ये तस्वीर वायरल हुई जहाँ उनके साथ बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार भी गए थे।