जब हमारे बल्लेबाज स्कोर ही नहीं करेंगे… SRH के हाथो मिली सीजन की पहली हार के बाद फूटा Shikhar Dhawan का गुस्सा, इन दो बल्लेबाजो पर फोड़ा हार का ठीकरा

Photo of author

रविवार को आईपीएल 2023 का 14 वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जोकि बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन अंततः इस मैच को SRH ने अपने नाम किया. इस मैच को SRH ने 17 बॉल रहते 8 विकेट से जीता. इसी के साथ इस आईपीएल में SRH की जीत का खाता खुला.

वही, पंजाब किंग्स को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन काफी निराश और गुस्से में नजर आये. क्योकि इस मैच में उन्होंने 99 रन की तूफानी पारी खेली थी. इसके बाद भी जहाँ वो अपने शतक से मात्र 1 रन से चुके तो वही हार का भी सामना करना पड़ा. ऐसे में उन्होंने इस मैच में मिली हार बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने ब्यान में कहा-

एक बल्लेबाजी यूनिट होने के नाते हम बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, हमने बहुत जल्दी विकेट गवाएं. इसी वजह से हम हारे. यदि हमने 175-180 का एक अच्छा स्कोर किया होता तो मैच का नतीजा कुछ और होता. मैं गेंदबाजो से खुश हु. लेकिन यहाँ गेंद काफी सीम और स्विंग कर रहा था, हम इससे निपट नहीं सके और इसी कारण मैच से दूर हो गये.” इसके बाद धवन ने अपने बारे में बात करते हुए कहा-

मैं अपने प्रदर्शन से खुश हु. मुझे काफी अनुभव है इसलिए मैं शांत दिमाग से खेलना जानता हूं. हां, मैं कप्तानी का लुत्फ उठा रहा हूं. मेरे पास अच्छी टीम है. बस इसका मजा ले रहा हूँ. कप्तानी का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता, मैं बस अपनी योजनाओं का समर्थन करता हूं

Leave a Comment