6, 4 एंड OUT! मात्र 11 रन बनाकर आउट हुई शेफाली, दिल्ली कैपिटल्स ने उठाये सवाल, अंपायर से जा भिड़ी कप्तान लेनिंग

Photo of author

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच शुरू हो चूका है, ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. वही, आपको बता दे की इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा का आउट होना विवाद का कारण बन गया है.

मैच में शेफाली वर्मा पारी के दुसरे ओवर में ही जिस तरह एक चौका और छक्का लगाकर आउट हुई, उनका आउट होना अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर दिल्ली कैपिटल्स टीम ने भी सवाल खड़े कर दिए है. इसका विडियो आप निचे देख सकते है.

बता दे की ये घटना दमैच के दुसरे ओवर की है इस ओवर में इस्सी वांग गेंदबाजी कर रही थीं और उनके सामने शेफाली वर्मा थी, ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली ने हवा में फायर शॉट खेला जिसे बाउंड्री पर अमेलिया केर ने लपक लिया. वही, गेंद को नो बॉल ना दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है.

फैंस का मनान है की ये गेंद नो बॉल है, लेकिन अंपायर ने इस पर आउट दे दिया. अब अंपायर के आउट के फैसले के बाद शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग अंपायर से जा भिड़ी और इसके बाद हरमनप्रीत कौर को भी गुस्सा करते देखा गया.

Leave a Comment