दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच शुरू हो चूका है, ये मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. वही, आपको बता दे की इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा का आउट होना विवाद का कारण बन गया है.
मैच में शेफाली वर्मा पारी के दुसरे ओवर में ही जिस तरह एक चौका और छक्का लगाकर आउट हुई, उनका आउट होना अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर दिल्ली कैपिटल्स टीम ने भी सवाल खड़े कर दिए है. इसका विडियो आप निचे देख सकते है.
That’s some start to the WPL final 🥶
All happening here in Mumbai 🏆#TATAWPLFINAL #DCvsMI #Shafaliverma pic.twitter.com/IeBjPj9MKd
— OneCricket (@OneCricketApp) March 26, 2023
Shafali Verma can’t believe it as she is given out by the third umpire.
Do you think it was a No-ball? 🤨#wpl #mivsdc pic.twitter.com/tV3n78XGN7
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) March 26, 2023
बता दे की ये घटना दमैच के दुसरे ओवर की है इस ओवर में इस्सी वांग गेंदबाजी कर रही थीं और उनके सामने शेफाली वर्मा थी, ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली ने हवा में फायर शॉट खेला जिसे बाउंड्री पर अमेलिया केर ने लपक लिया. वही, गेंद को नो बॉल ना दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है.
फैंस का मनान है की ये गेंद नो बॉल है, लेकिन अंपायर ने इस पर आउट दे दिया. अब अंपायर के आउट के फैसले के बाद शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग अंपायर से जा भिड़ी और इसके बाद हरमनप्रीत कौर को भी गुस्सा करते देखा गया.