भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे मजबूत और लोकप्रिय टीमो में से एक है जहां पूरी दुनिया भर में भारतीय टीम के मुकाबले देखने कें लिए फैन्स काफी भारी तादात में सामने निकल कर आते है। आपकी जानकारी कें लिए बता दे कि भारत को दुनिया मे सबसे खतरनाक टीमो में से एक एक माना जाता हैं।
भारत जैसे देश मे तो इस खेल को धर्म की तरह लिया जाता है और इसी कारण उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने काफी ज्यादा दबाब होता हैं। भारतीय मीडिया और फैन्स टीम पर कड़ी और पहनी नज़र बना कर रखते है और जब भारतीय टीम खराब प्रदर्शन करती है तो उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ता हैं।
शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के हारने की बताई वजह :-
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और अब के जाने-माने एक्सपर्ट शोएब अख्तर ने अभी भारतीय टीम के ऊपर बात की हैं जहां उन्होंने भारत के हारने के कारणो के बारे चर्चा की थी। अभी हुए मीडिया से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने एक काफी हैरान करने वाला बयान दिया है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि भारतीय टीम बड़े मुकाबले
इसलिए नही हारती है कि उनके पास अच्छे और टैलेंटेड ख़िलाड़ी नही है बल्कि उनके हारने के कारण भारत के मीडिया के द्वारा ही उनके बनाए गए दबाब है जोकि काफी ज्यादा होता है। उनका ये बयान अभी आग की तरह फैल रहा हैं।
एशिया कप में आज बड़ा मुकाबला :-
एशिया कप में आज एक काफी बड़ा मुकाबला खेला जाना है जहां आज भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होने वाले है। दोनो ही टीमो ने इस मुकाबले के लिए पूरी तैयारी कर ली है और आज सभी फैन्स को एक।कमाल का मुकाबला देखने को मिलेगा।