भारत को हराकर बांग्लादेश के कप्तान में आगया है घमंड, विश्वकप को जीतने का कर दिया बड़ा दावा, भारत को चुनौती

Photo of author

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और उनके फैन्स कल का दिन यानी की 14 सितम्बर 2023 की तारीख को कभी नहीं भूलेंगेजज आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कल एशिया कप के सुपर 4 के अंतिम मैच में भारत को बांग्लादेश ने एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था। इस मैच में भारत और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत  और बांग्लादेश के बीच इस मुकाबले से इस टूर्नामेंट में कुछ ख़ास फर्क नही पड़ने वाला था क्यूंकि 2 टीम पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी थी। हालाँकि बांग्लादेश के लिए ये एक बड़ी जीत थी क्यूंकि 2012 के बाद पहले बार उन्होंने भारत को एशिया कप में हराया है।

इस जीत में बांग्लादेश एक काफी सारे खिलाडियों का हाथ जहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उनके कप्तान शकीब अल हसन से टीम को जल्दी विकेट के बाद सँभालते हेउ अच्छी पारी खेली वही बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कल के मैच में कमाल का प्रदर्शन किया चाहे वो अनुभवी मुस्ताफिजुर रहमान हूँ या डेब्यू कर रहे तंजीम शकीब।

बांग्लादेश के कप्तान शकीब ने जीत के बाद जताई ख़ुशी :

इस जीत के बाद शकीब अल हसन से अपनी ख़ुशी व्यक्त की है जहाँ उन्होंने पोस्ट मैच में इसके बारे में बात किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा “हमने आज के मैच में उन लोगों को खिलाया, जिन्हें मौक़े नहीं मिले थे। शुरुआत के कुछ मैचों के बाद हमें लगा था कि यहां पर स्पिनर्स अच्छा करेंगे। आज मैं जल्दी बल्लेबाज़ी के लिए गया और क्रीज़ पर अच्छा समय बिताया। यह एक मुश्किल विकेट था, जो कि शुरुआत में सीम कर रहा था। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद यहां बल्लेबाज़ी आसान हो गई।“

उन्होंने आगे कहा ““जब महेदी गेंदबाज़ी के लिए आए तो गेंदबाज़ी आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने हमें विकेट दिलाया। तंज़िम ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और शुरुआती दो विकेट लिए। हमारी टीम बहुत अच्छी है। हालांकि कई सारे खिलाड़ियों को चोट लगी है, जो कि थोड़ा सी परेशानी वाली बात है। लेकिन विश्व कप में हम एक ख़तरनाक टीम होंगे।”

Leave a Comment