ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेलने के बाद बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है इन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली क्रिस गेल और जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया था इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को हर का मुंह देखना पड़ा लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी ने एक बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया है वें वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के छठवें बल्लेबाज की उपाधि धारण की है।
विराट-गेल-जयसूर्या(Virat-Gayle-Jayasuriya) के रिकॉर्ड को तोड़ा
13 अक्टूबर को चेन्नई में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का 11वां मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में तो सरकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था।
बांग्लादेश की तरफ से चौथे कम पर बल्लेबाजी करने आए साकिब अल हसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की इन्होंने 51 गेंद पर 78.5 की स्ट्राइक रेट से कुल 40 रन का योगदान अपने टीम को दिया, हसन के इस योगदान के साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में किंग कोहली, क्रिस गेल और जयसूर्या के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
सचिन(Sachin Tendulkar) के नाम है वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है इन्होंने वर्ल्ड कप में 1992 से 2011 के बीच 45 मैच की 44 पारी में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक भी लग चुका है।
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल 28 मुकाबला खेल चुके हैं इस बीच उनके बल्ले से 28 पारी में 50.86 की औसत से 1170 रन बने हैं तो वही जयसूर्या 38 मैच की 37 पारी में 34.6 की औसत से कुल 1165 रन बनाए हैं।
महान बल्लेबाज क्रिस गेल अभी तक 35 मैच की 34 पारी में 35.93 की औसत से 1186 रन बनाने में कामयाब रहे हैं कल के मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज हसन के बारे में बता दूं कि इन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 2007 से अब तक 32 मुकाबला खेल चुके हैं।
32 मैच के 32 पारियों में 1201 रन बना लिया है और इसमें दो शतक तथा 10 अर्धशतक भी शामिल है जिससे वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में हसन छठे स्थान पर आ गए हैं।