पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से बाबर आजम के वर्ल्ड कप के दौरान भारत आने को लेकर सवाल किया गया। एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं किया इसको लेकर हम पाकिस्तानियों को बहुत ही दुख हुआ, अफरीदी के मुताबिक यदि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान आते तो वह खुद समझ जाते की किस तरह से हम लोग में हम मेहमानवाजी बाजी कर सकते हैं।
एशिया कप में भारतीय टीम को पाक नहीं जाने से नाराज हैं शाहिद अफरीदी(Shahid Afridi)
दरअसल एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर शाहिद अफरीदी अपने नाराजगी जाहिर किया है इन्होंने एशिया कप को लेकर बहुत कुछ कह दिया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम लगातार आठ बार पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप के इतिहास में करारी पटकनी दी है।
रोहित शर्मा और कंपनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बुरी तरह से पराजित किया है और प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों की संख्या में दर्शक मुकाबला देखने आए थे।
क्रिकेट फैंस के द्वारा कही रोमांस भी किया गया था कुछ लोगों ने पाकिस्तान को काफी आलोचनाएं भी की जो सोशल मीडिया पर दिख रही थी बाबर आजम को देख लोगों का चिल्लाना और रिजवान के ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ते हुए दर्शकों का जय श्री राम का कर चिढ़ाना इन्हीं हरकतों में से एक था।
भारत को पाक आने का न्योता दिया शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम के वर्ल्ड कप के दौरान भारत की यात्रा पर सवाल किया गया इन्होंने बीसीसीआई के एशिया कप के दौरान भारत को पाक ना भेजने के फरमान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रिएक्शन भी सामने आया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान भी कर दिया था कि यदि भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान नहीं आती है तो हमारी टीम भी आईसीसी के मेगा इवेंट के लिए भारत में कम नहीं रखेगी, हालांकि एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल पर काम करना पड़ा जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में तो कुछ श्रीलंका में खेले गए।
शाहिद अफरीदी ने अपना बयान दिया है इन्होंने बताया कि भारतीय टीम को पहले तो पाकिस्तान भेजिए हम उन्हें सिर आंखों पर रखेंगे।