शाहीन शाह अफरीदी vs जसप्रीत बुमराह? कौन है सबसे बड़ा गेंदबाज? इरफान पठान ने खूबियाँ गिनवा दी

Photo of author

14 अक्टूबर को ICC वनडे वर्ल्डकप 2023 का 12 वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है, जोकि बेहद रोमांचक और हाई वोल्टेज होगा. ऐसे में अब इस मैच को लेकर कई तरह की बाते चल रही है. अब चूँकि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर कई बाते चल रही है, इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर इरफ़ान पठान ने जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है. जिसमे उन्होंने बताया की आखिर इन दोनों में से कौन बड़ा गेंदबाज है? क्यों है?

Shaheen Shah Afridi vs Jasprit Bumrah? Who is the greatest bowler? Irfan Pathan got his merits counted
Shaheen Shah Afridi vs Jasprit Bumrah? Who is the greatest bowler? Irfan Pathan got his merits counted

आँख बंद करके योर्कर डाल सकते है बुमराह:-

Shaheen Shah Afridi vs Jasprit Bumrah? Who is the greatest bowler? Irfan Pathan got his merits counted

इरफ़ान पठान ने कहा, शाहीन शाह अफरीदी और जसप्रीत बुमराह का मुकाबला नहीं हो सकता क्योकि बुमराह बहुत आगे हैं. इसका कारण है कि शाहीन केवल नई गेंद के मास्टर हैं, लेकिन यदि मास्टर आफ आल कहा जाए तो वो है बुमराह ही है. वो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं, अंतिम ओवर में गेंदबाजी कर लेंगे. आंख बंद करके कहो कि यार्कर डाल तो वह यार्कर डाल देंगे. सेट बल्लेबाज को गेंद डाल देंगे. मिडआफ ऊपर रखकर गेंदबाजी कर लेंगे, फाइन लेग ऊपर रखकर गेंदबाजी कर लेंगे. सबसे बड़ी बात कि बुमराह परिस्थिति को समझने वाले गेंदबाज हैं इसलिए मुझे लगता है कि बुमराह बहुत आगे हैं.

Shaheen Shah Afridi vs Jasprit Bumrah? Who is the greatest bowler? Irfan Pathan got his merits counted
Shaheen Shah Afridi vs Jasprit Bumrah? Who is the greatest bowler? Irfan Pathan got his merits counted

बात अफरीदी की हो और वो पूरी तरह से फिट हैं तो बड़ी चुनौती डाल सकते हैं, लेकि अगर आप नई गेंद को निकाल दें तो बुमराह का कोई मुकाबला नहीं है. इसके आगे इरफ़ान पठान ने कहा की यदि आप बाकी गेंदबाजों की बात करें तो अफरीदी शादाब खान से बहुत बेहतर हैं. वही, कुलदीप यादव, मोहम्मद नवाज से बहुत बेहतर हैं रवींद्र जडेजा. पाकिस्तान की ताकत शाहीन और हारिस रऊफ रहेंगे, लेकिन पूरी भारतीय टीम को देखें तो वह बहुत बेहतर है.

दो मैच में महज 2 विकेट चटका पाए अफरीदी:-

बता दे की इस वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने दो दो मैच खेल लिए है, जिनमे शानदार जीत हासिल की है और अंक तालिका में टॉप 4 में बने हुए है. वही, बात करे इन दोनों मैचो में शाहीन शाह अफरीदी और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तो बुमराह अब तक शानदार टच में नजर आये है, लेकिन अफरीदी उतना ख़ास प्रभाव नहीं डाल सके है, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. जहाँ एक तरफ बुमराह ने दो मैच में 6 तो वही अफरीदी ने महज 2 विकेट चटकाए है.

Leave a Comment